लाइव अपडेट
दिल्ली के आस पास के इलाकों में हुई जमकर बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है। ज्यादातर इलाकों में सावन की झड़ी लगी हुई है. दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में बुधवार को बारिश हुई, जिसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आयी है और गर्मी-उमस से भी कुछ हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो कल भी बारिश की उम्मीद की जा रही है.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज बारिश रहेगी और रात के समय बारिश बढ़ेगी. दिल्ली में अगले 24 घंटे में मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है.
Tweet
पूर्वांचल में बारिश से खरीफ फसलों को होगा फायदा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में जुलाई माह में अब तक औसत बारिश हाेे चुकी है और आगे भी मौसम का यही रुख रहने की उम्मीद है. मानसून की सक्रियता मध्य सितंबर तक पूर्वांचल में रहती है. इस लिहाज से मौसम का रुख आगे भी बारिश और बूंदाबांदी वाली ही होने की उम्मीद है. अगले 50 दिनों में होने वाली बारिश ही पूर्वांचल में खरीफ की फसल के बेहतर पैदावार की गारंटी है.
उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में हो रही है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तीसरे दिन बुधवार की सुबह बारिश ने कानपुर को जमकर भिगोया, वैसे भी अभी झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है. हालांकि खेतों में ज्वार की फसल बो चुके किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है, वहीं धान की फसल के लिए भी बारिश अमृत साबित हो रही है.
मध्य प्रदेश के इन इलाकों में है भारी बारिश का आसार
मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग पर बारिश होने की आशंका जताई गयी, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने संभावना है.
केरल के इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 29 और 30 जुलाई को कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, इडुक्की, मल्लापुरम, कोझिकोड और वायनाड में भारी बारिश का संकेत देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है.
राजस्थान के इन इलाकों में भी होगी बारिश
राजस्थान के उत्तर पूर्वी राज्यों में भी आज अच्छी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ साथ हवा भी चलने की उम्मीद है.
गढ़वा, गोड्डा और साहेबगंज के कुछ भागों मे हल्की बारिश की संभावना
गढ़वा, गोड्डा और साहेबगंज के कुछ भागों में अगले 2- 3 में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गयी है, कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ साथ भारी बारिश की भी संभावना जताई गयी है.
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में आज शाम बारिश के आसार हैं, फिलहाल वहां का तापमान सामान्य है, इन इलाकों के कुछ जगहों पर बादल के गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मुंबई के कोंकण में भारी बारिश की संभावना जताई है, मुंबई, ठाणे, पालघर में अच्छी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मुंबई में येलो अलर्ट जारी हो गया. आपको बता दें कि मंगलवार को भी मुंबई में भारी बारिश हुई.
केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और इड्डुक्की जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके लिए मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में 65 मिमी से अधिक बारिश की संभावना जतायी गयी है.
देश भर में आज का मौसम
देश भर के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, अगर हम मैसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट मानें तो देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है