16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: कीव के पास बिखरे हैं युद्ध के निशान, नागरिकों को बाहर निकाला गया

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट LIVE Updates: रूस और यूक्रेन का युद्ध आज 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. यूक्रेनी सरकार की ओर से दावा किया गया है कि सुमी में रूसी सेना ने देर रात रिहायशी इलाकों में 500 किलो के बम गिराये हैं. हर पल के अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

कीव के पास बिखरे हैं युद्ध के निशान, नागरिकों को बाहर निकाला गया

रूसी हमले से इरपिन शहर बिलकुल बर्बाद हो गया है और वहां की जमीन पर गोलियां और हथियार बिखरे पड़े हैं. नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

410 भारतीयों को आज दो विमानों में रोमानिया से एयरलिफ्ट किया गया

410 भारतीयों को आज दो विमानों में रोमानिया से एयरलिफ्ट किया गया है. यह जानकारी सिविल एविशन मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने कहा-जेलेंस्की युद्ध रोकें

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने जेलेंस्की से कहा है कि वे अहंकार छोड़ें और युद्ध रोकें. वहीं जेलेंस्की ने कहा है कि हम अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

यूक्रेन का दावा-रूस के 80 हेलीकॉप्टर मार गिराए

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच आज यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 80 हेलीकॉप्टर और 303 टैंक को मार गिराया है. वहीं यूक्रेन के कई शहरों में रूस का हमला जारी है.

सुमी में रूसी सेना ने गिराए 500KG के बम, 18 की मौत

यूक्रेनी सरकार की ओर से दावा किया गया है कि सुमी में रूसी सेना ने देर रात रिहायशी इलाकों में 500 किलो के बम गिराने का काम किया है. इस हमले में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. यहां चर्चा कर दें कि सुमी यूक्रेन का वहीं शहर है जहां करीब 700 भारतीय छात्र अभी भी फंसे हैं.

यूक्रेन के शहर सूमी पर बमबारी, 9 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के शहर सूमी पर रूस की ओर से बमबारी की गई है जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन में आज 13वें दिन भी जंग जारी है.

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा-रूस के बिना 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों(France President Macron) ने कहा है कि रूस के बिना 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव है.

रूस ने अब तक 202 स्कूलों और 34 अस्पतालों पर बम गिराए

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने अब तक 202 स्कूलों और 34 अस्पतालों पर बम गिराए हैं.

रूसी विमानों ने रातभर शहरों पर बम बरसाए

रूसी विमानों ने रातभर पूर्वी और मध्य यूक्रेन के शहरों पर बम गिराए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी हुई. खबरों की मानें तो जाइतोमिर में तेल डिपो पर मिसाइल से हमला किया गया है.

रूस के खिलाफ लड़ने वाले भारती वॉलंटियर

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस के खिलाफ लड़ने वाले भारती वॉलंटियर भी हैं.

बमबारी रुकने के बाद आएगा यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र का शव

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बमबारी रुकने के बाद यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र का शव आएगा.

मैं कीव में ही हूं...कहीं छिपा नहीं : जेलेंस्‍की

13वें दिन का युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा है कि मैं कीव(Kiev) में ही हूं...कहीं छिपा नहीं.

खारकीव में रूसी एयरस्ट्राइक के चलते 8 लोगों की मौत, 200 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया

यूक्रेन ने कहा है कि खारकीव(Kharkiev) में रूसी एयरस्ट्राइक में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 200 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है.

खारकीव में मारा गया रूसी जनरल

रूस और यूक्रेन के बीच 13वें दिन की जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन की ओर से बड़ा दावा किया गया है. यूक्रेनी सेना के खुफिया विभाग की ओर से कहा गया है कि खारकीव में उसने रूसी जनरल को मार गिराया है.

इन पांच शहरों में रूस ने की सीजफायर की घोषणा

रूस ने यूक्रेन के पांच शहरों में सीजफायर की घोषणा की है. इसमें कीव, चेर्निहाइव, सूमी, खारकीव और मारियूपोल शामिल हैं.

सुरक्षाबलों के $1,000 का अतिरिक्त भुगतान

यूक्रेन मार्शल लॉ के तहत सिपाहियों, पुलिस, नेशनल गार्ड और अन्य सैन्य व आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों को $1,000 मासिक भुगतान करने की घोषणा की गई है. यूक्रेनी मीडिया ने इस बाबत जानकारी दी है. बताया गया है कि सरकार ने ये फैसला किया है.

ये भी जानें

-तुर्की ने इस सप्ताह रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक की घोषणा की, करेगा मध्यस्थता

-चीन बोला, हम जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने को तैयार, चीन-रूस की दोस्ती चट्टान की तरह पक्की

-इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में रूस-यूक्रेन मामले पर सुनवाई, याचिका को रूस ने किया खारिज

यूक्रेन से 20,000 छात्र लौटे भारत

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा कि हम यूक्रेन से 20,000 से अधिक भारतीयों की सुरक्षित वापसी कराने में कामयाब रहे हैं. हमने अन्य देशों के नागरिकों की भी उनके देश पहुंचने में मदद की. यह महत्वपूर्ण है कि कोई भी मानवीय कार्रवाई हमेशा तटस्थता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित हो.

सुमी में फंसे हैं भारतीय छात्र

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि भारत ने सभी निर्दोष नागरिकों, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए सुरक्षित तथा निर्बाध मार्ग की मांग की है. दोनों पक्षों से हमारे आग्रह के बावजूद, सुमी(Sumi) में फंसे हमारे छात्रों के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया.

ज़ेलेंस्की का यूके की संसद को संबोधन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की मंगलवार को रात 10:30 बजे यूके हाउस ऑफ़ कॉमन्स को संबोधित करेंगे.

रूस पर और बढ़ा पाबंदियों का दायरा

जापान ने भी रूस पर पाबंदी लगाने का काम किया है. जापान ने रूस को तेल शोधन उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जापान ने इस बाबत कहा है कि वह अब रूस को तेल शोधन के उपकरण मुहैया नहीं कराएगा.

रूस के विदेश मंत्री से होगी यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा से मुलाकात

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा की ओर से जानकारी दी गई है कि वह गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष लावरोव से मुलाकात करेंगे और यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव देंगे. क्योंकि वहां पुतिन ही हैं जो कि अंतिम निर्णय लेने का काम करते हैं.

क्‍या सीरियाई लड़ाके भर्ती कर रहा रूस

पेंटागन ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया गया है. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि पेंटागन के अनुसार अब रूस यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में सीरियाई लड़ाकों की भर्ती करने में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें