17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News LIVE: अलीगढ़ में सपा-रालोद की जनसभा में टूटा मंच, जयंत चौधरी के पहुंचते ही हादसा

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार, 23 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

NMRC एक्वा मेट्रो लाइन के लिए एक और बड़ी योजना

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के मुताबिक, सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच एरियल दूरी के हिसाब से 400 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. एफओबी का काम शुरू होने के बाद तीन महीने में इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. इससे मेट्रो के यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.

संविदाकर्मियों के लिए MP वरुण गांधी ने CM को लिखा पत्र

Up Breaking News Live: अलीगढ़ में सपा-रालोद की जनसभा में टूटा मंच, जयंत चौधरी के पहुंचते ही हादसा
Up breaking news live: अलीगढ़ में सपा-रालोद की जनसभा में टूटा मंच, जयंत चौधरी के पहुंचते ही हादसा 1

UP की पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ को संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने उसमें लिखा है कि घोषणा के बावजूद ढाई महीने से शासनादेश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों व उनके परिवारों में रोष व्याप्त है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही वरुण गांधी ने धरना दे रहे संविदाकर्मियों से मुलाकात की थी.

सपा अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मौलाना इकबाल कादरी को अध्यक्ष, योमीन खान महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 51 पदाधिकारी नामित किए गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद फरीद को उपाध्यक्ष, जीशान रिजवी को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है. इस कार्यकारिणी में मुंबई, बंगाल, बिहार, उत्तराखंड के नेताओं को तरजीह दी गई है.

24 दिसंबर को प्रयागराज नहीं आएंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा रद कर दिया गया है. अब उनकी जगह 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे प्रयागराज में आयोजित जनविश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे.

औरैया : बिधूना CHC में ड्यूटी के समय डॉक्टर पी रहा शराब

औरैया के बिधूना सरकारी CHC अस्पताल में डॉक्टर का शराब पीते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो गया है. अस्पताल में शराब पीते डॉक्टर का नाम मनीष त्रिपाठी बताया जा रहा है. ड्यूटी के टाइम में हो रहे शराब पीने के इस मामले को लेकर जांच करने की भी मांग की जा रही है.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की रैली में टूटा मंच 

अलीगढ़ में सपा-रालोद की जनसभा में मंच टूट गया. जयंत चौधरी के पहुंचते ही हादसा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वाराणसी को 2,000 करोड़ की सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 2100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मजयंती है मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं, उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है. ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है- पीएम मोदी

  • भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है- पीएम मोदी

  • 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45% बढ़ा है. आज भारत दुनिया का लगभग 22% दूध उत्पादन करता है. यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है- पीएम मोदी

  • डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है. आज यहां जो बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की इसी भागीदारी का प्रमाण है- पीएम मोदी

  • आज देश की बहुत बड़ी जरूरत, डेयरी सेक्टर से जुड़े पशुओं से जो अपशिष्ट निकलता है, उसके सही इस्तेमाल का भी है. रामनगर के दूध प्लांट के पास बायोगैस से बिजली बनाने वाले प्लांट का निर्माण ऐसा ही एक बहुत बड़ा प्रयास है- पीएम मोदी

  • कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि हमारे यहां गाय, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है- पीएम मोदी

  • गांवो को, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें अवैध कब्जे से चिंता मुक्त करने में स्वामित्व योजना की बहुत बड़ी भूमिका है. यूपी के 75 जिलों में 23 लाख से अधिक घरौनी तैयार हो चुकी हैं. इसमें से करीब 21 लाख परिवारों को आज ये दस्तावेज दिए गए हैं. पीएम मोदी

  • मैं जब काशी के, यूपी के विकास में, डबल इंजन की डबल शक्ति की बात करता हूं तो कुछ लोगों को कष्ट ज्यादा ही हो जाता है. ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को सिर्फ जाति, मजहब, पंथ, के चश्मे से ही देखा- पीएम मोदी

सपा-रालोद की संयुक्त रैली में अखिलेश नहीं होंगे शामिल

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. अखीलेश ने ट्वीट कर कहा,परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं और सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील.

अखिलेश ने की पूर्व पीएम को भारत रत्न देने की मांग

सपा सुप्रीमो ने किसान सम्मान दिवस पर ट्वीट कर कहा, परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी की जंयती पर उन्हें याद करते हुए हार्दिक श्रद्धा-सुमन! हम आज ‘किसान दिवस’ के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने की पुरज़ोर मांग करते हैं.

सीएम योगी ने किसान सम्मान दिवस पर बांटे पुरस्कार

उत्तर प्रदेश में किसान सम्मान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कृषकों/कृषि उद्यमियों/कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया.

 जयंत चौधरी ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने किसान घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी उन्हें दिल्ली स्थित किसान घाट पर श्रद्धांजलि दी.

पीएम आज 22 परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी का आज वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम के कार्यक्रम की तैयारी पर एसपी अमित कुमार ने बताया कि, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से दी है. जिससे लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

सपा-रालोद की आज अलीगढ़ में रैली

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन की रैली आज अलीगढ़ में होने जा रही है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी एक बार फिर इगलास में मंच साझा करेंगे. इगलास जाटलैंड की मजबूत विधानसभा सीट मानी जाती है. पीएम मोदी भी 3 महीने पहले यहां जनसभा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें