इस वर्ष 2023 में धनु राशि वाले जातकों को अपने महत्वकाक्षाएं पूर्ण करने में समर्थ होंगे और पुरानी बातों का भी आकलन करेंगे, जीवन में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए भाड़ से अलग होना पड़ेगा. धनु राशि कालचक्र की नवीं राशि है.यह राशि अग्नितत्व, सत्वगुण, द्विस्वभाव एवं गुरू ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चित्र धनुर्धर लक्ष्य का परिचायक है.
राशि चक्र में धनु को 241 से 270 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. यह राशि मूल नक्षत्र के 4 चरण (ये,यो,भा,भी) पूर्वाषाढ़ा के 4 चरण (भू,धा,फा,ढा) एवं उत्ताराषाढ़ा का 1 चरण (भे) से मिलकर बनी है. इस राशि में बृहस्पति 1 से 10 अंश तक मूलत्रिकोण में रहता है और 11 से 30 अंश तक स्वराशि में रहता है.राहु 15 अंश तक उच्च और केतु 15 अंश तक नीच का रहता है.15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक सूर्य धनु राशि में रहता है.सूर्य मत से राशि निर्धारण करनेवाले इस अवधि में जन्म लेने वाले जातकों की राशि धनु मानते हैं.
आप पुरूष हैं तो
आप दार्शनिक विचारों के धनी एवं ईश्वर में विश्वास रखते हैं.आप अवसरानुकूल कार्य करने वाले और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्षरत रहते हैं. आप स्वभाव से सहनशील व उत्तम धारणा वाले होते हैं. आपकी सफलता का मूल मंत्र किसी भी कार्य को असम्भव न समझना है.
आप स्त्री हैं तो
अपने मधुर व्यवहार और आकर्षक व्यक्तित्व के बल पर सबका मन मोह कर अपना काम निकाल लेती है. आपकी रूचि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अधिक रहती है. आप बुद्धिमती, संवेदनशील एवं दयालू होती हैं. जीवन में कठिनपरिस्थिति तथा विपत्ति में घबराती नहीं है. आप जिद्दी,परिवार का नेतृत्व करने वाली,बात-बात में तर्क करनवाली, मधुर भाषी और यश पाना चाहती है. जीवन से हर वक्त बेबजह असन्तोष रहता है.
1. अनुशासित और नियमित जीवन जीना आपके जीवन का लक्ष्य है.
2. शीघ्र काम करना चाहते हैं,परन्तु उतावली नहीं करते.
3. आपकी स्पष्टवादिता आपके सहृदयी होने का प्रतीक है.
4. बिना सोचे-समझे कोई कार्य नहीं करते हैं.धैर्य आपके व्यक्तित्व का
गहना है.
5.आप मितव्ययी तो हैं,लेकिन आवश्यक कार्यों में खर्च करने में हिचकते नहीं है.
आपका भाग्योदय 22वें वर्ष में हुआ होगा या होगा. वैसे 16वें वर्ष में ही आपका सुसुप्त भाग्य जाग्रत हो उठता है.आपके लिए 22, 24, 28व 36वां वर्ष विशेष परिवर्तन,उन्नति एवं भाग्यवर्धक है. 24 व 28वें वर्ष में अनायास परिवर्तनों व वाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समयावधियाँ उन्नति कारक है-
-
14 फरवरी से 13 मार्च तक का समय
-
13 मई से 14 जून तक का समय
-
17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक का समय
-
17 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक का समय
धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 प्रेम और रोमांस के तमाम अवसर लेकर उपस्थित होगा. अपने से कुछ अधिक उम्रवालों से प्रेम-संबंध न बनायें.बीते साल की तुलना में इस साल आपकी रिश्तों पर पकड़ मजबूत होगी.विवाह-योग्य युवक-युवतियों वर्ष के मध्य तक विवाह होने की योग है.जीवन साथी के चुनाव में गंभीरता पूर्वक जांच पड़ताल करना जरूरी है. आपका मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से अच्छा सम्बन्ध बन पड़ता है. वृष, कन्या एवं मकर राशि वालों से अच्छी निभती है. मेष, सिंह राशि से सामान्य सम्बन्ध रहता है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से शत्रुवत् सम्बन्ध अर्थात् विरोध रहता है.आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहता है.
इस वर्ष 2023 में शिक्षा और करियर की दृष्टि से मिश्रित फल देने वाला सिद्ध होगा. जितना आप परिश्रम करेंगे, उतनी ही सफलता मिलेगी. सेवारत धनु राशि वाले लोगों के वर्ष के अंत तक पदोन्नति स्थानातंरण होने की संभावना. आप विशेषतः अध्यापक,शिक्षक,शिक्षा संबंधी कार्य, अनुसंधानकर्ता, कानुनज्ञ, दार्शनिक, जज, चिकित्सक, अभिनेता, उपदेशक, खिलाड़ी, समाजसेवी, प्रचारक, राजदूत, सम्पादक, समाजशास्त्री, रेडिमेड वस्त्र, दवाई दुकान आदि कार्यों को करके धन एवं सम्मान अर्जित कर सकते हैं.
इस वर्ष 2023 में आपका आर्थिक स्थिति नई उंचाई पर पहुंच सकता है. इसके लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से बचत करने का प्रयास करें और उसी अनुरूप खर्च की योजना बनाएं. जनवरी माह में भाग-दौड़ और गैर जरूरी कार्यों में खर्च की बढ़ोत्तरी होगी.पैतृक सम्पत्ति से लाभ मिलेगी. अप्रैल माह से आय में वृद्धि होगी.आप इस वर्ष प्रॉपर्टी की खरीद- विक्री कर सकते हैं जिससे आपको विशेष लाभ लेगा. व्यावसायिक दृष्टि से इस वर्ष लाभदायक सिद्ध होगा.
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष 2023 अच्छा रहेगा.मन में सकारात्मक विचार से मानसिक शांति बनी रहेगी.आप संतुलित आहार करें.
1. एस्ट्रो टिप्स
आपकी सफलता का मूलमंत्र किसी भी कार्य को असम्भव न समझना है. दृढ़ इच्छाशक्ति एवं आत्मविश्वास के साथ कार्य करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपके लिए गुरूवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार शुभ दिन है. पीला, हल्का आसमानी और हल्का धानी रंग शुभ है. पॉकेट में पीला रंग रखें. गुरूवार का व्रत एवं मां भवानी की उपासना सदैव लाभकारी है. सूर्यदेव की उपासना उत्तम फलप्रद है.
2. वास्तु टिप्स
आर्थिक नुकसान से बचने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर स्फटिक की श्रीगणेश स्थापित करें.तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख- शांति के लिए हंसता हुआ बुद्धा की मूर्ति शोकेश या ट्विल में रखें.