January 2023 Horoscope जनवरी माह का वृश्चिक राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2023 horoscope in hindi: वृश्चिक राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…
जनवरी मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस महीने अपनी बुद्धि और विवेक का सही जगह इस्तेमाल करने की जरूरत है. जो लोग खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें अपना व्यवसाय सुचारू और स्थिर रूप से चलाने के लिए धन से संबंधित फैसलों के प्रति धैर्यवान रहने की आवश्यकता होगी.
वृश्चिक राशि वाले जातकों को करियर के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. इस महीने दूसरे भाव में सूर्य और बुध की युति होने से करियर के मामले में आपका समय अच्छा रहेगा. अगर आप सार्वजनिक या सरकारी नौकरी में हैं तो इस महीने वेतन वृद्धि की संभावना बन रही है. वहीं कुछ लोगों को विदेश में नौकरी का मौका मिल सकता है.
इस महीने बारहवें भाव में केतु स्थित होगा और इसी भाव पर राहु की दृष्टि पड़ रही होगी, जिसके चलते आपके खर्चे अत्यधिक बढ़ सकते हैं. ऐसे में आपको फिजूल खर्च करने की आदत पर नियंत्रण रखना होगा. धन खर्च करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें. ऐसा करने से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
सेहत के लिहाज से यह महीना आपके लिए सामान्य से अच्छा रहने की संभावना है. लेकिन छठे भाव में राहु स्थित होने के कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आशंका है कि मौसम बदलने के चलते खांसी, सर्दी, जुकाम की समस्या हो सकती है. यदि आप प्रतिदिन योग और व्यायाम आदि करते हैं तो आप इन समस्याओं की चपेट में आने से भी बच सकते हैं.
जनवरी के पहले भाग में प्रेम और रोमांस के भाव में शनि की दृष्टि के चलते आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. हालांकि आप अपनी समझदारी से इन मुद्दों को हल कर लेंगे और अपने पार्टनर के बेहद करीब रहेंगे.
जनवरी मासिक राशिफल 2023 के अनुसार, इस महीने आपका पारिवारिक जीवन बेहद शानदार रहने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि शुक्र चौथे भाव में गोचर करेगा. लेकिन साथ ही आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आपका जीवनसाथी जो भी प्रयास कर रहा है, उसमें उनका समर्थन करें. उनका सुख-दुःख, संघर्ष, आकांक्षाओं और उपलब्धियों आदि में साथ खड़े रहें.
उपाय:
-
कार्यस्थल में उत्तर दिशा की तरफ बैठें.
-
प्रतिदिन ॐ का जाप करें और ध्यान लगाएं.
लकी नंबर :-2
लकी कलर :-लाल