वर्ष 2023 साल तुला राशिवाले जातकों के लिए समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाले ग्रह-गोचर की कृपा आप पर बनी रहेगी.जीवन में प्रगति करने में पूरी तरह से सक्षम बने रहेंगे. तथा प्रमुख लक्ष्य की प्राप्ति में अपनी सारी ऊर्जा झोंक देंगे,जिससे आपको अपनी आशा के अनुरूप नाम हासिल होगा. आपकी राशि तुला कालचक्र की सातवीं राशि है. यह राशि वायु तत्व, तमोगुण, चर स्वभाव, एवं शुक्र ग्रह से प्रभावित होती है. आपकी राशि का प्रतीक चिह्न तराजू,संतुलन का परिचायक है.
इस राशि को राशिचक्र में 181 से 210 अंश तक का राशि क्षेत्र प्राप्त है. इस राशि में चित्रा नक्षत्र के 2 चरण (रा,री) स्वाति के 4 चरण (रू,रे,रो,ता) एवं विशाखा के 3 चरण (ती,तू,ते) से मिलकर बनी है. तुला राशि में 20 अंश तक शनि उच्च और 10 अंश तक सूर्य नीच का होता है. शुक्र 15 अंश तक मूलत्रिकोण एवं 16 से 30 अंश स्वराशि का होता है. सूर्य 17 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक तुला राशि में रहती है. सूर्य मत से राशि निर्धारण करने वाले इस अवधि में उत्पन्न व्यक्ति को तुला राशि मानते हैं.
आप पुरूष हैं तो
आप मिलनसार, धैर्यवान एवं न्यायप्रिय, शान्तिप्रिय एवं नैतिकतावादी होने के कारण सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि रखते हैं. आप संगीत, नृत्य, कला के प्रेमी, बच्चों के प्रिय, प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय व्यक्ति होते हैं.अच्छे मित्र और सर्वोत्तम पति साबित होते हैं. आपमें दूर सोचने की क्षमता विद्यमान है.
आप स्त्री हैं तो
आप पराक्रमी होते हुए भी सुख के प्रति उदासीन रहती हैं. संगीत एवं ललित कलाओं में विशेष रूचि रहती है. आप कुशल गृहिणी, सुन्दर एवं सुस्वभाव के कारण सबका मन मोह लेती हैं. आपके स्वभाव में शान्ति न्यायप्रियता एवं सरलता है. आपको धोखा देना आसान नहीं है.
1. बिना सोचे-समझे कोई कार्य नहीं करते हैं और बातों-बातों में दूसरों के गम्भीर रहस्य जान लेते हैं.
2. प्रेम व सहयोग के बल पर सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में सफलता पा लेते हैं.
3. झगड़ना आपको अच्छा नहीं लगता है और झगड़े की स्थिति में समझौतावादी रूख अपनाते हैं.
4. आप सुरूचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपड़े पहनना एवं बनठन के रहना पसन्द करते हैं.
5. आपका सौन्दर्य, प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं मधुर वाणी अपरिचित को सहज में अपना बना लेती है.
आपका भाग्योदय 24वें वर्ष में हुआ होगा या होगा. 24, 33, 36, 42वें वर्ष में विशेष परिवर्तन,उन्नति एवं अनुकूल कार्य हो सकता है. आप जीवन में 24 से 26 एवं 32 से 36वें वर्ष के मध्य विशेष उन्नति कर सकेंगे.
इस वर्ष 2023 की निम्नलिखित समय उन्नति कारक है
-
14 मार्च से 12 अप्रैल तक का समय.
-
16 जुलाई से 16 अगस्त तक का समय.
-
17 अगस्त से 16 सितम्बर तक का समय.
-
15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक का समय.
इस वर्ष 2023 आपको अपने फ्रोफेशन के क्षेत्र में अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक प्रयास करने होंगे, ताकि शीर्ष पर बने रहें,वर्ष के उत्तरार्ध में व्यावसायिक क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहें व प्रतियोगी परीक्षा के लिए शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा और लगन से अध्ययन करने पर सफलता मिलेगी. वर्ष के अंत तक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना. सेवारत लोगों के कर्मस्थान पर वाद-विवाद से अपने आपको बचायें रखें.कुछ लोगों के नौकरी बदलने की संभावना.
इस वर्ष 2023 में तुला राशिवाले जातकों को प्रेम प्रकरण के अनेकानेक अवसर मिलेंगे,जिससे खट्टे-मिट्ठे अनुभवों से गुजरना होगा.’’वन साइडेड लव” के चक्कर में पड़ने का अवसर है. अविवाहित युवक-युवतियों इस वर्ष मई-जून तथा नवम्बर-दिसम्बर में विवाह होने की योग है. आपका वैवाहिक जीवन सामान्य सुखद रहेगा. आपका मेष, सिंह एवं धनु राशि वालों से उत्कृष्ट और प्रगाढ़ प्रेम सम्बन्ध बन पड़ता है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से भी अच्छी निभती है. वृष, कन्या एवं मकर राशि वालों से कभी नहीं पटती और सदा विरोध बना रहता है.
सर्जन, कम्प्यूटर, जीनियर, अभिनेता, कलाकार, फिल्म, आभूषण, चित्रकारी, यातायात, रासायनिक वस्तु, डिजाईनर, वकील, रेस्टोरेण्ट, होटल, श्रृंगार व सजावट की वस्तुएं, भवन निर्माण, रेडीमेड वस्त्र, डान्सर, नक्काशी, पेन्टर, रासायनिक वस्तु आदि से सम्बन्धित कार्यों को करके जीवन में विशेष उन्नति एवं सम्मान के अधिकारी बनेंगे.
इस वर्ष 2023 में आपका आर्थिक स्थिति सुचारू रूप से चलेगी. आकस्मिक रूप से धन-प्राप्ति का अवसर मिल सकता है. कोई डूबी हुई धनराशि परिश्रम-प्रयत्न से मिल सकता है. गृह-निर्माण या नया वाहन लेने का योग है.
तुला राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष 2023 विशेष सजग रहने वाला होगा. वर्ष के प्रारम्भ से ही विशेष कर जिन लोग पहले से ही हृदय रोग या डायबिटीज से पीड़ित हैं अपनी सेहत के प्रति जागरूक रखना होगा. खान-पान और दैनिक जीवन में पर्याप्त बदलाव लाने की प्रयास करें.
1. एस्ट्रो टिप्स
दूसरों पर आँख मूँदकर विश्वास कभी न करें.कल्पना एवं अति भावुकता से स्वयं को बचाकर रखें. स्वयं निर्णय लेने का प्रयत्न करें. आपके लिए शुक्रवार,बुधवार एवं शनिवार शुभ दिन हैं. सफेद एवं हल्का नीला रंग शुभ है.पॉकेट में सफेद रूमाल रखें.आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार का व्रत एवं मांलक्ष्मी की उपासना आपके लिए सदैव लाभप्रद है.
2. वास्तु टिप्स
घर-गृहस्थी में सुख शांति के लिए स्फटिक के श्रीयंत्र घर के मन्दिर में स्थापित करें तथा ऑफिस में आय के स्रोत बढ़ाने के लिए तीन रंगोंवाले मुंह में सिक्के लिए हुए मेंढ़क रखें. घर या ऑफिस में रखें टूटे फर्नीचर की मरम्मत करवा लें.