23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बनकर तैयार हुआ बिहार का पहला खगोल लैब, दूरबीन से सौरमंडल का दीदार करेंगे स्कूली छात्र

विक्रमशिला खगोल लैब बिहार का पहला खगोल लैब है, जो भागलपुर के स्कूल में बना है. दरअसल स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से भागलपुर शहर के पांच स्कूलों को सजाया-संवारा जा रहा है. उनमें राजकीय बालिका इंटर स्कूल भी शामिल है.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: सौरमंडल की बेसिक जानकारी बच्चों को देने के लिए पिछले कई महीने से तैयार हो रहा ‘विक्रमशिला खगोल लैब’ नववर्ष में स्कूल खुलने पर खुल जायेगा. राजकीय बालिका इंटर स्कूल में तैयार खगोल लैब का उद्घाटन रविवार को होगा. इसे स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने मॉडर्नाइजेशन ऑफ स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किया है.

स्कूली बच्चों को खगोल लैब में अध्ययन करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों का सान्निध्य प्राप्त होगा. छात्रों को सौरमंडल में होनेवाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिलेगी. सेटेलाइट कैसे काम करता है और उसके काम से क्या लाभ मिलता है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. दूरबीन से ग्रहों को देख सकेंगे. आसमान में चमकते तारों को अपनी छतों के ऊपर से बच्चे देखते तो हैं, उसे नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा.

बच्चों के लिए नया होगा अनुभव

अब तक सरकारी स्कूलों में प्रार्थना, पढ़ाई, टिफिन, खेलकूद ही बच्चों की रोजमर्रा में शामिल हैं. कुछ नयी गतिविधि से सरकारी स्कूल के बच्चे प्राय: दूर ही रहते हैं. लेकिन राजकीय बालिका इंटर स्कूल में खुल रहे खगोल लैब बच्चों को आश्चर्य में भर देगा. चांद-तारों को देख वे मचल उठेंगे. यह लैब उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. यह सामान्य विषयों की पढ़ाई से पूरी तरह हट कर होगा, लेकिन पूरी लैबोरेट्री पढ़ाई को प्रायोगिक तरीके से करने का माध्यम होगी. उन्हें यह लैब उत्सुकता से भर देगा और यह उत्साह उनकी पढ़ाई में सार्थक साबित होगा.

दूसरे स्कूल के बच्चे भी ले सकेंगे लाभ

खगोल लैब का लाभ न सिर्फ राजकीय बालिका इंटर स्कूल की छात्राएं लेंगी, बल्कि दूसरे स्कूल के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए प्राचार्य की अनुमति आवश्यक होगी. स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार झा ने बताया कि फिलहाल भवन तैयार कर लिया गया है और उपकरण भरे जा रहे हैं. यह लैब बच्चों के लिए अनूठा होगा. सौरमंडल की जानकारी यहां पर मिलेगी.

बिहार का है यह पहला लैब

विक्रमशिला खगोल लैब बिहार का पहला है, जो भागलपुर के स्कूल में बना है. दरअसल स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से भागलपुर शहर के पांच स्कूलों को सजाया-संवारा जा रहा है. उनमें राजकीय बालिका इंटर स्कूल भी शामिल है. कंपनी ने यहां पर खगोल लैब बनाने का निर्णय लिया था, जो बन कर तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें