15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का सितम: धुंध से नहीं उड़ सकी मुंबई और दिल्ली की फ्लाइटें, यात्रियों को उतारकर लाया गया टर्मिनल

पटना एयरपोर्ट से विमान सेवा पर रविवार को घने धुंध और कोहरे का गहरा असर दिखा. इसके कारण सुबह व रात में दृश्यता एक हजार मीटर के नीचे चली गयी. इससे सुबह में विमानों का देर से परिचालन शुरू हुआ, जबकि रात में उड़ने वाले दो फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा.

पटना एयरपोर्ट से विमान सेवा पर रविवार को घने धुंध और कोहरे का गहरा असर दिखा. इसके कारण सुबह व रात में दृश्यता एक हजार मीटर के नीचे चली गयी. इससे सुबह में विमानों का देर से परिचालन शुरू हुआ, जबकि रात में उड़ने वाले दो फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा दिल्ली की गो एयर की रात वाली फ्लाइट में तो यात्री बैठ भी चुके थे, लेकिन उन्हें उतारकर वापस टर्मिनल लाना पड़ा. इसी तरह मुंबई की रात वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी. इन सबसे नाराज यात्रियों ने हंगामा भी किया.

183 यात्रियों को रात 9:47 बजे विमान से उतारकर लाया गया टर्मिनल

फ्लाइट संख्या जी8132 के पटना से दिल्ली जाने का समय रात 8.50 बजे था. फ्लाइट में यात्री बैठ भी चुके थे, लेकिन घने कुहरे के कारण उड़ान भरना संभव नहीं हुआ, तो उसे रद्द कर दिया गया. विमान से 183 यात्रियों को रात 9:47 बजे उतारकर वापस टर्मिनल में लाया गया. इनमें जो यात्री पटना के थे, वे घर चले गये और बाहर के यात्रियों को होटलों में भेजा गया. अब यह विमान सोमवार को दृश्यता सुधरने पर यात्रियों के लेकर दिल्ली जायेगी. मुंबई की रात वाली फ्लाइट जो रात 8:25 बजे पटना से उड़ती है, उसे भी दृश्यता के 700 मीटर से नीचे आने के कारण रद्द करना पड़ा. उसके यात्रियों को भी रीशिडयूल किया गया. जो पटना से बाहर के थे, उनके लिए होटल की व्यवस्था की गयी और जो रिफंड चाहते थे, उन्हें रिफंड दिया गया. यह विमान भीसोमवार को दृश्यता सुधरने के बाद मुंबई जायेगा.

दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट पर सुबह में दृश्यता 500 मीटर के नीचे चली गयी. इससे सुबह 8:50 की बजाय दोपहर 12 बजे के बाद हवाई परिचालन शुरू हुआ. दोपहर 12:12 बजे जब धूप निकलने की वजह से दृश्यता एक हजार मीटर के पार कर गयी तब यहां विमानों की लैंडिंग शुरू हुई. बेंगलुरू से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ255 यहां लैंड होने वाली पहली फ्लाइट थी. यह अपने निर्धारित समय से 47 मिनट देर से लैंड हुई. इसके पांच मिनट बाद लखनउ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक घंटा दो मिनट की देरी से लैंड हुई. उसके बाद निर्धारित समय से 3.45 घंटे की देरी से स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट एसजी8729 लैंड हुई. इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट भी निर्धारित समय से 2.5 घंटे की देरी से लैंड हुई. इसके अतिरिक्त एक दर्जन जोड़ी अन्य विमान भी देर से आये गये जिनमें से पांचआधा घंटा से अधिक देरी से आये गये.

फ्लाइट संख्या- कहां से आयी गयी- देरी

जी8274-बेंगलुरू-2.22 घंटा

6इ2373-दिल्ली -58 मिनट

जी8143-दिल्ली -34 मिनट

6इ2453- दिल्ली 48 मिनट

एआइ407 दिल्ली -31 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें