22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: ऋण देने के लिए बैंककर्मी ने मांगी रिश्वत, परेशान व्यवसायी ने खाया सल्फास, हालत गंभीर

‍Bihar के बांका के सलेमपुर गांव में एक व्यवसायी ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलवक्त व्यवसायी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने पीड़ित के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

‍Bihar के बांका के सलेमपुर गांव में एक व्यवसायी ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलवक्त व्यवसायी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने पीड़ित के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यवसायी से भागलपुर के एक्सिस बैंक के अधिकारी मयंक मनीष व मदन झा पर ऋण स्वीकृत कराने को लेकर कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस से शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

सुसाइड नोट में कहा है कि सलेमपुर गांव स्थित सीमेंट व छड़ की दुकान है, व्यवसाय के लिए वह एक्सिस बैंक भागलपुर से 30 लाख रुपये ऋण के लिए आवेदन किया था. इस पर बैंक के आरोपित दोनों अधिकारी ने मेरे दुकान का निरीक्षण किया. इसके बाद उनसे दो लाख रुपये सिक्युरिटी मनी के तौर पर जमा भी करा लिया गया. साथ ही ऋण की गारंटी के लिए टाटा एआइजी व मैक्स प्लस से पालिसी भी कराया गया. ऋण के लिए उनसे छह हजार रुपये का स्टांप भी ले लिया था. इसके बाद पिछले डेढ़ वर्ष से ऋण के लिए उनका भागलपुर आना-जाना लगा रहा. ऋण के लिए सारा कागजात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों आरोपित अधिकारी ने पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करने लगे.

पीड़ित ने कमीशन देने से इनकार किया, तो अधिकारी ऋण देने से मुकर गये. व्यवसायी की पत्नी आशा देवी व पुत्र रवि कुमार ने बताया कि ऋण नहीं मिलने के कारण वो मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी करने की नियत से सल्फास खा लिये. पुत्र रवि कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम जब पिता का मोबाइल स्विच ऑफ मिला, तो खोजबीन की गयी. बाद में पिता के सैंडिस कंपाउंड में संदिग्ध हालात में पड़े रहने की सूचना पर भागलपुर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर बरारी थाना में बैंक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें