बिहार में कड़ाके की ठंड पर रही है. साल के पहले दिन समस्तीपुर में लोग ठिठुरन बढ़ने से घरों में दुबके रहे. ऐसे में जिला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद करा दिया गया है. इस संबंध में डीईओ मदन राय ने बताया कि सरकारी एवं निजी विद्यालय में 5 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे. सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पहुंच कर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे. डीईओ की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है. डीइओ के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेगा.
बांका में सभी स्कूल तीन जनवरी तक हुए बंद
मौसम में आए बदलाव के कारण बीते चार दिनों से कनकनी और शीतलहर बढ़ गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं बांका में भी डीएम अंशुल कुमार ने कड़ाके की ठंड व शीतलहर के मद्येनजर जिले में प्राथमिक से लेकर हाइस्कूल तक की सभी स्कूलों को आगामी 3 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये नये आदेश में बताया गया है कि आगामी 2 व 3 जनवरी को हाइस्कूल तक की सभी स्कूलों को बंद रखना है. इसके बाद मौसम के अनुसार आगे का निर्णय लिया जायेगा.
पहाड़ में बर्फबारी के बढ़ी ठंड
देश के पहाड़ी भाग में जारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि अगले तीन से पांच दिनों तक बिहार में कनकनी काफी बढ़ने की संभावना है. वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी ठंड को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया गया है.