22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में घने कोहरे के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकराई, आधा दर्जन लोग हुए घायल

मुजफ्फरपुर में एनएच-28 पर घने कोहरे के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

मुजफ्फरपुर (मोतीपुर): थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप एनएच-28 स्थित आईबी के सामने अहले सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस समेत अन्य वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एनएचएआइ के एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया

चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में स्काॅर्पियो में सवार पूर्वी चंपारण जिले के चकिया सिसुआ बसंत के सांझी कुमारी, धीरेंद्र यादव और सलेमपुर निवासी पूनम देवी,राजकुमारी, किरण देवी और सेमरा (मोतिहारी) के सुधीर कुमार शामिल हैं.

आंशिक रूप से जख्मी ट्रक चालक लालदीप प्रसाद ने बताया कि वे कोहरे के कारण कुछ समझ ही पा रहे थे. तभी पीछे से धान लदे हुई एक ट्रक ने पीछे से गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित लोगों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

तीन दिनों तक रहेगा कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी समेत प्रदेश के गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, खगडिय़ा, भागलपुर, सबौर, बांका, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, फारबिसगंज जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

वहीं, अन्य जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश के गया, औरंगाबाद, सिवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगडिय़ा, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें