13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-पुणे रूट पर इसी महीने से शुरू हो जाएगी डोर-टू-डोर पार्सल योजना, जानिए कैसे कर सकेंगे बुकिंग

इस सुविधा के उपयोग के लिए एक नंबर भी जारी किया जायेगा. साथ ही एप और वेबसाइट के जरिये भी पार्सल की बुकिंग और ट्रेकिंग की सुविधा दी जायेगी.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. अब पटना के कारोबारियों को ट्रेन से अपना पार्सल (सामान) देश के किसी भी कोने में भेजने और प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डाक विभाग और भारतीय रेलवे मिलकर डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना शुरू कर रहे हैं. जनवरी के दूसरे सप्ताह में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना- हावड़ा और पटना- पुणे रूट पर यह सेवा शुरू होगी. यह निर्णय भारतीय रेलवे और डाक विभाग (बिहार सर्किल) के अधिकारियों और कारोबारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया. इसके तहत अब पोस्टमैन पार्सल पर दिये गये पते पर पहुंचायेगा या लेने भी जायेगा.

24 से 36 घंटे के बीच पहुंच जायेगा पार्सल

इसके तहत पार्सल को बिना टूट-फूट के सुरक्षित पहुंचाया जायेगा. इसके लिए डाक विभाग ने बजाज एलयांज बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है. इसके तहत पार्सल के कुल लागत का 0.30 फीसदी और जीएसटी प्रीमियम देकर बीमा भी करा सकते है. इसके तहत सौ फीसदी बीमा का लाभ कारोबारियों को मिलेगा. साथ ही कारोबारियों का पार्सल को बुकिंग स्थान पर 24 से 36 घंटे के बीच पहुंच जायेगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 35 से 100 किलो तक पार्सल बुक किया जायेगा.

Also Read: बिहार में नहीं होगी बिजली की किल्लत, 7500 MW से अधिक की मांग को पूरा कर सकेंगे विभिन्न जिलों के ग्रिड

एप व वेबसाइट के जरिये भी बुकिंग व ट्रेकिंग की सुविधा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सुविधा के उपयोग के लिए एक नंबर भी जारी किया जायेगा. साथ ही एप और वेबसाइट के जरिये भी पार्सल की बुकिंग और ट्रेकिंग की सुविधा दी जायेगी. ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट प्रणाली के तहत पार्सल आपके घर से ही उठाया जायेगा. बुक करने के बाद रेलवे से उसका परिवहन होगा और फिर निर्धारित पते तक पहुंचाया जायेगा. पार्सल को आपके घर से उठाने, बुकिंग का काम डाक विभाग करेगा. फिर उस पार्सल को रेलवे निर्धारित पते के पास के रेलवे स्टेशन तक पहुंचायेगा. डाककर्मी स्थानीय रेलवे स्टेशन से पार्सल उठायेगा और बुक हुए पते तक पार्सल को पहुंचायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें