11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED विस्फोट में 4 घायल, आतंकी हमले के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है.

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

सूत्रों ने बताया कि धमाका डांगरी गांव में हुआ, जहां रविवार की शाम कुछ घरों पर गोलीबारी हुई थी. उन्होंने बताया कि घटना में चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताते चलें कि राजौरी में रविवार को आतंकियों ने तीन अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला बोला है. ये हमला अप्पर डांगरी इलाके में हुआ. यहां हथियारबंद दो आतंकियों ने पहले एक अल्पसंख्यक, फिर दूसरे और तीसरे घर को निशाना बनाकर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया.


पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकियों के इस हमले से इलाके के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों ने इस हमले को टारगेट किलिंग बताया और राजौरी के मुख्य चौक पर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इधर, हमले की खबर के बाद से सेना एक्शन में आ गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के जवान और जम्मू पुलिस इलाके का चप्पा-चप्पा छान रही है. साथ ही ड्रोन से भी इलाके पर निगरानी बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी. दो आतंकी इन घरों में दाखिल हुए. उन्होंने परिवार वालों के आधारकार्ड चेक किया. जब आतंकियों ने यह पुष्टि कर ली कि ये हिंदुओं के घर हैं तो उन पर फायरिंग कर दी.

मृतकों के परिजन को नौकरी की घोषणा की

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, मैं राजौरी में किए गए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों का साथ हैं. उन्होंने घोषणा की कि नृशंस हमले में शहीद हुए नागरिकों में से प्रत्येक के निकटतम रिश्तेदार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें