Jharkhand News: नये साल के दूसरे दिन कोल्हान वासियों के लिए बुरी खबर आयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड डुमरिया में पदस्थापित अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी की 45 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. तीन मार्च, 2021 को राम नरेश सोनी डुमरिया सीओ के पद पर पदस्थापित थे. बाद के दिनों में उन्हें मुसाबनी प्रखंड के सीओ का प्रभार भी सौंपा गया था. सीओ के निधन की सूचना पाकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
टीएमएच ले जाने के दौरान हुआ निधन
वर्तमान में अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी मुसाबनी के क्वार्टर में रहते थे. सोमवार की सुबह उनकी तबीयत खराब हुई, तो खुद मुसाबनी के चिकित्सक जीसी सतपति को फोन कर बताया. फोन करने के दौरान ही हुए सीओ बेहोश हो गये. सूचना पाकर डुमरिया के बीडीओ साधु चरण देवगन पहुंचे और उन्हें लेकर जीसी सतपति के क्लीनिक में पहुंचे. चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल टीएमएच ले जाने की सलाह दी. प्रशासनिक पदाधिकारी तुरंत एंबुलेंस से उन्हें टीएमएच लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
सदमे में जिला प्रशासन के अधिकारी
सूचना पाकर पूर्वी सिंहभूम की डीसी विजया जाधव समेत जिले के तमाम जिला पदाधिकारी बीडीओ और सीओ टीएमएच पहुंचे. इस घटना से जिला प्रशासन सदमे में आ गया. डुमरिया सीओ के शव को टीएमएस से एमजीएम ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा दिया जाएगा.
Also Read: झारखंड के लोगों को 3 नये एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात, जानें राज्य में कुल हवाई अड्डों की संख्यापरिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, इसकी जानकारी पाकर स्वर्ण राम नरेश सोनी की पत्नी और बच्चे भी अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि राम नरेश सोनी की पत्नी और उनका एक बेटा और बेटी है. राम नरेश का भाई दिल्ली में रहते हैं. सभी को सूचना दे दी गई है. जिले के सभी पदाधिकारी एमजीएम में पहुंचे हुए.