27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant Health Update: पंत की हालत में सुधार, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालत में सुधार है. उन्हें अब मैक्स अस्पताल देहरादून के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि उनके पैर का दर्द अब भी बरकरार है. हो सकता है बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया जाए. उनके कुछ एमआरआई भी होने हैं.

देहरादून : क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में सुधार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है. उन्होंने कहा कि अभी तक एमआरआई की कोई योजना नहीं है. पंत उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी लक्जरी कार में शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गयी थी.

मां से मिलने जा रहे थे पंत

ऋषभ पंत अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की.

बीसीसीआई कर रहा हर प्रकार की मदद

श्याम शर्मा ने कहा था कि बीसीसीआई उनकी स्थिति पर बराबर नजर बनाये हुए है. अगर जरूरत हुई तो उन्हें देहरादून से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा था कि हम उनकी निगरानी कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके इलाज में कोई कमी न रहे. बोर्ड हर संभव सहायता करेगा और इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है.

4-6 महीने बाद ही हो सकती है मैदान पर वापसी

पंत के मैदान पर वापसी की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना है कि 4-6 महीने बाद ही वह मैदान पर वापसी करेंगे. बता दें कि साल 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में पंत टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल 7 टेस्ट मैच में 680 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. पंत ने अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2,271 रन बनाये हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें