नवादा. बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठा एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज कर रहे हैं. वहीं अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में है, जिसके कारण वह अपने बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. उसे काफी चोटें आईं हैं.
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दोनों युवक कोडरमा की ओर से आ रहे थे. इसी बीच रजौली चेकपोस्ट से आगे सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. ट्रक और बाइक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. ऐसा लगा कि दोनों वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे और आमने-सामने टकरा गए. इस जोरदार टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए.
Also Read: कोहरे की वजह से थमा रेल का पहिया, दिल्ली से बिहार आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है. बेहोशी के कारण वह अपने बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. उधर मृतक युवक की लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.