Ratan Tata Tribute To RK Krishnakumar: टाटा समूह के दिग्गज और टाटा संस के पूर्व निदेशक आरके कृष्णकुमार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. कृष्णकुमार को रतन टाटा के भरोसेमंद सहयोगियों में से एक माना जाता था. केरल में जन्मे कृष्णकुमार ने समूह में कई पदों पर काम किया था, जिसमें इसकी आतिथ्य शाखा ‘इंडियन होटल्स’ के प्रमुख का पद भी शामिल था. वह 84 वर्ष के थे. अधिकारियों ने कहा कि ‘पद्मश्री’ से सम्मानित कृष्णकुमार को रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा.
अपने सहयोगी को याद करते हुए रतन टाटा ने कहा, मेरे दोस्त और सहयोगी श्री आरके कृष्णकुमार के निधन पर मुझे जो दुख हुआ है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. समूह के भीतर और व्यक्तिगत रूप से हमने जो सौहार्दपूर्ण रिश्ते साझा किये, वो हमेशा मुझे याद रहेंगी. वह टाटा समूह के सच्चे सिपाही थे. टाटा समूह और टाटा ट्रस्ट के वफादार हमेशा सभी को बहुत याद आएंगे.
Words cannot describe the deep sense of loss I feel on the passing of my friend and colleague Mr. R. K. Krishnakumar. I will always fondly remember the camaraderie we shared both within the group and personally. He was a true veteran of the Tatas and will be missed dearly by all.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) January 2, 2023
टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने भी टाटा समूह में कृष्णकुमार के ‘विशाल योगदान’ को याद करते हुए शोक व्यक्त किया. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया कि थलास्सेरी में जन्मे कृष्णकुमार ने राज्य के साथ समूह के संबंधों को मजबूत करने में मदद की. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. केके नाम से मशहूर आरके कृष्णकुमार Sir Dorabji Tata Trust और Ratan Tata Trust के ट्रस्टी भी थे, जिनकी टाटा संंस में 66 फीसदी हिस्सेदारी है. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Ratan Tata की Nano क्यों थी इतनी चर्चा में? कहां से मिला था उन्हें इस ड्रीम कार का आईडिया? जानेंDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.