26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ों में बर्फबारी जारी, पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, यहां जानें मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यूपी में भी लोगों को ठंड की वजह से काफी परेशानी हो रही है. वहीं पंजाब और हरियाणा में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिस वजह से वहां रहने वाले लोग ठिठुर रहे हैं.

Weather Update: पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड पद रही है. बात चाहे पहाड़ी इलाकों की हो या फिर पूरे उत्तर भारत की हर जगह इस समय ठंड ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. कश्मीर के श्रीनगर में आज तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. बता दें आज कश्मीर का तापमान शुन्य से भी 5 डिग्री नीचे चला गया था. वहीं बात करें पंजाब और हरियाणा की तो भटिंडा का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस और मंडकोला का न्यूनतम तापमान शुन्य से भी 1.3 डिग्री नीचे चला गया.

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं और सोमवार को कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार बठिंडा पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा के मंडकोला में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

श्रीनगर में पारा शुन्य से 5 डिग्री नीचे

कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है और श्रीनगर में पारा शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे गिर गया है जबकि गुलमर्ग तथा पहलगाम में इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञनिकों ने दिन में अधिकतम तापमान के 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

नए साल के पहले सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. बीती रविवार रात संगरिया हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री और फतेहपुर सीकर में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यूपी के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी

उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में आने वाले 5 दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में घने कोहरे का औरेंज तथा यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहां लखनऊ, कानपुर समेत 29 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभान की ओर से लगभग 15 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें