12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में चोरी करने घर में घुस रहा था युवक, करंट लगने से हो गयी मौत, जानें क्या है पूरा मामला

पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई इस घटना में बताया जाता है कि युवक चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था. तभी घर के वेंटिलेटर के पास वाले बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई इस घटना में बताया जाता है कि युवक चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था. तभी घर के वेंटिलेटर के पास वाले बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद मामले की जांच में जुट गई है.

वेंटिलेटर होकर घर में जाने की कर रहा था कोशिश 

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 15 में बीती रात एक युवक चोरी की नीयत से एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. जब किसी रास्ते उसे अंदर जाने में सफलता नहीं मिली तो वो वेंटिलेटर के रास्ते अंदर जाने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में वेंटिलेटर तोड़ते समय बिजली के तार की चपेट में वो आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह लोगों ने उसका शव देखा तो पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

युवक की अब तक पहचान नहीं 

युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. वो कौन है और कहां से आया पुलिस इस बात का पता लगा रही है. वैसे शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक वार्ड 15 निवासी रामबाबू प्रसाद के घर के वेंटिलेटर को तोड़कर घर में घुसने की फिराक में था. तभी वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.


और युवकों के शामिल होने की संभावना 

उन्होंने बताया कि उक्त युवक के साथ अन्य युवकों के भी शामिल होने की संभावना है. पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है. इसके बाद जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी, ताकि और जानकारी मिल सके. उन्होंने दावा किया कि जल्द की पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें