21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया महान कपिल देव का बयान, कहा- खिलाड़ी अब ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर कहा कि आज के खिलाड़ी अब ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं. उन्हें खुद गाड़ी ड्राइव करने से बचना चाहिए. उन्हें अपना खयाल खुद रखना होगा. बात दें कि एक भीषण सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत को कई जगह चोटें आयी हैं और वे अस्पताल में हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का मानना ​​है कि ऋषभ पंत जैसे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी क्रिकेटर को ‘अधिक सतर्कता’ बरतनी चाहिए. पिछले सप्ताह हुई दुर्घटना जैसी स्थिति से बचने के लिए खिलाड़ियों को खुद गाड़ी चलाने के बजाय ड्राइवर को रख लेना चाहिए. पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी.

खिलाड़ियों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत 

ऋषभ पंत अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. भारतीय टीम को 1983 में विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा कि हम ऐसी दुर्घटनाओं को टाल सकते है. उन्होंने कहा कि ऐसे विशेष खिलाड़ियों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, तो मुझे मोटरसाइकिल दुर्घटना का सामना करना पड़ा था.

अपना खयाल रखना होगा

उन्होंने कहा कि उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल छूने तक नहीं दी. मैं बस भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं. इस 63 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा. उन्हें खुद गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है. वे आसानी से एक ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं. मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजें करने का जुनून होता है लेकिन आपकी जिम्मेदारियां भी होती हैं. आपको खुद ही अपना ख्याल रखना होगा.

Also Read: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- हमारी प्रार्थनाएं हमेशा उसके साथ हैं
पंत को आयी हैं कई चोटें

पंत घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे. दुर्घटना में उनके माथे पर दो कट लग गये थे. डीडीसीए के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने उनके मुलाकात के बाद बताया के अगर जरूरत पड़ी तो पंत को मैक्स अस्पताल देहरादून से दिल्ली एयरलिफ्ट किया जायेगा. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी थी कि पंत को दो छोटे प्लास्टिक सर्जरी से गुजरना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें