15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को आएंगे चाईबासा, सभा में पहुंचेंगे डेढ़ लाख लोग,BJP की ये है तैयारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं. अगले दिन से विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो जायेगा.

चाईबासा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सात जनवरी को चाईबासा आएंगे. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टाटा कॉलेज मैदान में उनकी सभा होगी. इसमें करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे. इस सभा को लेकर भाजपा की बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को इस तैयारी को लेकर झींकपानी व टोंटो प्रखंड में बैठक की गयी. केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में कई केंद्रीय राज्य मंत्री भी शामिल होंगे.

अमित शाह के दौरे को लेकर हो रहीं बैठकें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं. अगले दिन से विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो जायेगा. पार्टी सूत्रों अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में कई केंद्रीय राज्य मंत्री भी शामिल होंगे. इनमें रेल राज्य मंत्री साव साहब पाटिल दानवे व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

डेढ़ लाख लोग होंगे शामिल

अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम भाजपा के 23 मंडलों के कार्यकर्ता व आम जनता सहित करीब डेढ़ लाख लोग गृह मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे व उनका संबोधन सुनेंगे. इस कार्यक्रम में खासकर बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जायेगा.

Also Read: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती : कितना बदला टकरा गांव ? अब तक नहीं बन सका म्यूजियम, DC ने दिया ये आश्वासन

खूंटपानी के पांच हजार कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचेंगे

इधर, सोमवार को पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा व मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू की अध्यक्षता में पांडरासाली चौक में बैठक की गयी. इस दौरान पूर्व विधायक श्री बानरा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में खूंटपानी मंडल के सभी 60 बूथों की बूथ कमिटी के पांच हजार कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड महामंत्री सोनाराम कुम्हार, शिवकुमार राम, पूर्व जिला परिसद सदस्य सुशीला पूर्ती, मोहन सिंह बानरा, झंडा हाईबुरू, मधुसूदन बोदरा, नारायण सिंह बानरा, कोकिल केसरी, सिद्धेश्वर हाईबुरू, हरि दास, पैकेराई बानरा, करण दोराय, माइकल लेयांगी, दोनों बानसिह, दुम्बी सुंडी, यादव चसरण सिंह, घनश्याम पूर्ती उपस्थित थे.

Also Read: रिमोट वोटिंग : देश में कहीं से कर सकेंगे वोटिंग, घर जाने की नहीं होगी मजबूरी, चुनाव आयोग का ये है प्लान

रिपोर्ट : सुनील सिन्हा, चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें