बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन तिथि विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी. इस विस्तारित तिथि में केवल वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो शुल्क जमा कर निबंधन की प्रकिया पूरी कर चुके हैं, लेकिन आवेदन सबमिट नहीं कर पाये हैं.
दोगुना शुल्क चुकाना होगा
विलंब शुल्क की राशि अलग-अलग वर्गों में उतनी ही रखी गयी है, जितनी परीक्षा शुल्क की राशि निर्धारित है. इस प्रकार अभ्यर्थियों को पहले की तुलना में कुल मिला कर दोगुना शुल्क चुकाना होगा. इस राशि को सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवा कर 10 जनवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
मुख्य परीक्षा में विषय को लेकर किया गया है बड़ा बदलाव
बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में विषय को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब ऐच्छिक विषय क्वालीफाइंग हो जायेगा और केवल सामान्य अध्ययन व निबंध के मार्क्स पर चयन होगा. मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की स्केलिंग/नाम्लाइजेशन की समस्या के समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से हर प्रश्न पर निगेटिव मार्किंग को लागू कर दिया गया है और हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक दंड स्वरूप काटा जायेगा.
ऐच्छिक विषय हो जायेगा क्वालीफाइंग
जानकारी के मुताबिक 68वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा से ऐच्छिक विषय को बीपीएससी ने केवल क्वालीफाइंग बनाने का निर्णय लिया है, अब यह लिखित की बजाय बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ट प्रकृति का होगा और इसके अंक को भी घटा कर 300 से महज 100 कर दिया गया है. अभ्यर्थी को अपने द्वारा रखे जाने वाले ऐच्छिक विषय में केवल राज्य सरकार के द्वारा आरक्षण कोटिवार तय न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स लाना जरूरी होगा. उससे अधिक अंक लाने पर भी मेधा सूची में उसे नहीं जोड़ा जायेगा.