रविवार की तुलना में सोमवार को धुंध कम होने के बावजूद पटना एयरपोर्ट से विमानों के आने-जाने पर इसका असर दिखा और एक घंटे देर से विमानों की लैंडिंग शुरू हुई. सुबह 8:50 बजे के बजाय पहली लैंडिंग सुबह 9:48 बजे हुई, जब दिल्ली से आने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके717 लैंड हुई. सुबह में दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट निर्धारित समय से लगभग एक घंटा 15 मिनट की देरी से सुबह 10:07 बजे लैंड हुई. उसके बाद लगातार सात विमान समय से 10 से 37 मिनट तक पहले लैंड हुए.
दोपहर 1:20 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली इंडिगो की चंडीगढ़ वाली फ्लाइट तीन घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग इतनी ही देरी से शाम 4:55 में यहां से उड़ी. उसके बाद के चार विमान भी समय से पहले पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुए.
रविवार को घनी धुंध के कारण नहीं उड़ सकने वाली गो एयर की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट दोपहर 12:15 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ी. मालूम हो कि इस विमान के दिल्ली जाने का समय रात 8:50 था और विमान में यात्री के बैठ जाने के बावजूद घने धुंध के कारण यह उड़ नहीं सका. रात 9:57 में इसके 183 यात्रियों को उतारकर वापस टर्मिनल में लाया गया और फ्लाइट को साेमवार के लिए रिशेड्यूल किया गया. जो पटना के थे, वे अपने घर चले गये, जबकि बाहर रहने वाले यात्रियों को होटल में ठहराया गया. सोमवार दोपहर में दृश्यता के बेहतर होने के बाद 12:15 बजे वह विमान 15 घंटे देर से दिल्ली के लिए उड़ा.
Also Read: Bihar Weather : तीन दिनों तक घने कोहरे में डूबा रहेगा दिन, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी रहेगा नीचे
कोहरे के कारण ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सोमवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, तो श्रमजीवी एक्सप्रेस आठ घंटे लेट से पटना पहुंची. श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर तक जाती है. आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से आयी. देर से आनेवाली ट्रेनों में महानंदा दो घंटे 51 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक घंटा 17 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, मगध एक्सप्रेस तीन घंटे 26 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, एलटीटी-भागलपुर छह घंटे व एलटीटी-पटना चार घंटे लेट पटना पहुंचीं. सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट देरी से पाटलिपुत्र जंक्शन व आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस पौने तीन घंटे देरी से दानापुर पहुंची.