बिहार में अचानक से बढ़ी ठंड और शीतलहर के प्रकोप में लोग कई तरीकों से खुद का बचाव करते हैं, लेकिन कुछ लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं. इन दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने अपील की है कि लोग ठंड में सुरक्षित रहें. इसके लिए प्राधिकरण ने एडावाइजरी भी जारी की है, जिसमें कई बिंदुओं पर लोगों को अमल करने को कहा गया है, ताकि लोग ठंड व शीतलहर में सुरक्षित रहें.
ये हैं उपाय
-
वृद्ध व बच्चे जब तक जरूरी नहीं हो, घरों से बाहर नहीं निकले. घर के अंदर ही रहें.
-
मौसम की जानकारी समाचार पत्र , रेडियो व टीवी के माध्यम से लेते रहें.
-
शरीर गर्म रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें.
-
बंद कमरे में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करें और इसका प्रयोग करने के बाद इसे ठीक से बुझा दें.
-
हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना नहीं भूले अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है.
-
यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो, तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ा पहन कर ही निकलें. सिर, चेहरा, हाथ और पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें.
सामान्य से पांच डिग्री कम हुआ अधिकतम तापमान
ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिन कोहरा और धुंध के साथ धूप नहीं निकली और लोगों को पूरे दिन ठंडक का एहसास हुआ.
अगले तीन दिन ठंड से राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर में अगले तीन दिन मौसम में कोई परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं. फिलहाल सतह से ऊपर पछिया व उत्तर पछिया हवाएं चल रही हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिन तक अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी. दिन में धूप नहीं निकलने और सर्द हवाओं के चलने की संभावना है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.