Jharkhand News: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से होने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2023 की परीक्षा आठ जनवरी को होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक संस्थान की अधिकृत वेबसाइट xatonline.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट 23 जनवरी को जारी किया जायेगा. इस परीक्षा के जरिये एक्सएलआरआइ के अलावा देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है. जैट का स्कोर कार्ड एक साल तक वैलिड होगा.
एक्सएलआरआइ की ओर से जारी किये गये आंकड़े के अनुसार इस बार कुल 98,242 उम्मीदवारों ने जैट में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है. इस बार आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष जबकि 36.21 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं. इस परीक्षा के लिए शहर में तीन केंद्र बनाये गये हैं.