Jaipal Singh Munda Birth Anniversary: सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई स्थित वृहद झारखंड जनाधिकार मंच के केंद्रीय कार्यालय में कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा के नेतृत्व में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी का 120 वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे. उनकी कप्तानी में 1928 के ओलिंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
ओपनिवेशिक भारत में जयपाल सिंह मुंडा सर्वोच्च सरकारी पद पर थे. सोय ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी ने 1938 जनवरी में उन्होंने आदिवासी महासभा की अध्यक्षता ग्रहण की जिसने बिहार से इतर एक अलग वृहद झारखंड राज्य की स्थापना की मांग की. इसके बाद जयपाल सिंह देश में आदिवासियों के अधिकारों की आवाज बन गए. उनके जीवन का सबसे बेहतरीन समय तब आया जब उन्होंने संविधान सभा में बेहद वाकपटुता से देश की आदिवासियों के बारे में सकारात्मक ढंग से अपनी बात रखी. सोय ने कहा कि हमने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए ही वृहद झारखंड जनाधिकार मंच का गठन किया है. हम वृहद झारखंड के सभी जिलों में मंच का विस्तार करके मंच को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे.
कार्यक्रम में उपस्थित सरायकेला खरसावां युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने कहा कि हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हम वीर शहीदों के सपनों के साथ किसी भी कीमत में खिलवाड़ होने नहीं देंगे, जो भी इस तरह का कार्य करेंगे हम उनका जमकर विरोध करेंगे. खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल खनिज संपदा से संपन्न क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के आम जनता गरीबी और भुखमरी की जिंदगी जीने को विवश हैं. आज तक यहां के जनप्रतिनिधि आम जनता का विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास करने का कार्य किया है. मंच की ओर से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं को हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.
Also Read: Jharkhand News: निलंबित IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी से जमानत मिलने तक के बीच क्या-क्या हुआ, जानें यहां
केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, सरायकेला खरसावां युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा,खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष राजू मुंडा, भारत उरांव, जादू मुंडा, राजेश तियू, सोमरा उरांव आदि उपस्थित हुए.
रिपोर्ट : सचिंद्रा, सरायकेला खरसावां