24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय होंगे उच्चीकृत, 2 हजार छात्राओं को मिलेगा लाभ…

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डॉ. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि गोरखपुर जिले में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत होंगे. इस योजना के अंतर्गत एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. कार्य तेजी से पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Gorakhpur: प्रदेश के जनपद गोरखपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत होंगे. गोरखपुर में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में यह कार्य होना है. अब इन विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं कक्षा एक से इंटर तक की पढ़ाई कर सकेंगी. गोरखपुर जिले में वर्तमान में 20 कस्तूरबा विद्यालय हैं, जहां पर 2000 छात्राएं अध्ययनरत हैं. 16 विद्यालयों में से 4 विद्यालयों में छात्रावास के साथ एकेडमिक ब्लॉक बनेंगे. वहीं 12 विद्यालयों में सिर्फ छात्रावासों का निर्माण होगा.

17 करोड़ रुपये होंगे खर्च

16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के उच्चीकृत करने में कुल 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गोरखपुर जिले में 20 कस्तूरबा विद्यालयों में कुल 2000 छात्राएं अध्यनरत है. जो 1 से 8 तक की पढ़ाई करती हैं. इन विद्यालयों में छात्राओं के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था है. नई व्यवस्था के अनुसार कक्षा 1 से 8 की पढ़ाई करने के बाद छात्राएं 9 से 12 तक की पढ़ाई भी निशुल्क करेंगी.

छात्राओं को मिलेंगी सुविधाएं

इन विद्यालयों में छात्राओं को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो उन्हें कक्षा 1 से 8 तक मिलती रही हैं. गोरखपुर जिले के जिन 12 ब्लॉकों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को उच्चीकृत किया जाना है, वहां सिर्फ छात्रावास का निर्माण होगा. यहां की छात्राएं 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले एडेड व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई करेंगी. छात्रावास से छात्राओं को स्कूल ले जाने का खर्च विभाग वहन करेगा.

Also Read: Bulandshahr Crime: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश, सर्राफ को गोली मारकर की थी लूट
एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास का निर्माण कार्य आरंभ

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डॉ. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि गोरखपुर जिले में 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत होंगे. इस योजना के अंतर्गत एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. कार्य तेजी से पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नए साल में छात्राओं के लिए यह सौगात मिल सके. जो चार विद्यालय शेष हैं, उनका उच्चीकरण भी सत्र 2025-26 तक करने की योजना है. उन्होंने बताया कि नए ब्लॉक हरैया में कस्तूरबा विद्यालय के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें