18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB ने वाणिज्य संकाय STET के लिए जारी की आवेदन की तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं एप्लाई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2023 की तिथि पहले ही जारी कर दिया है. एसटीइटी 2023 का आयोजन छह से 24 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा. वहीं वाणिज्य संकाय के लिए मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2022 के आवेदन तिथि जारी कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. अभ्यर्थी 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी. पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के तहत वाणिज्य संकाय के लिए बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी व इंटरप्रेन्योरशिप विषय होगा. बोर्ड ने कहा है कि सिलेबस राज्य के यूनिवर्सिटी में लागू ग्रेजुएशन के सिलेबस के अनुसार होगा.

आयु सीमा 

न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है. अनारक्षित (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी.

150 अंकों की होगी परीक्षा 

परीक्षा 150 अंकों की होगी. 100 अंक विषय व 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से पूछा जायेगा. सफलता के लिए सामान्य कोटि के 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगी. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व महिला के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

आवेदन के लिए लिंक 

अभ्यर्थी http://secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लिंक http://register.cbtexams.in/BSEB/Registration/ क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 760 रुपये देना होगा.

नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी

परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक से अधिक पालियों में होगी. अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों के अलग-अलग प्रश्न होते हैं. इस कारण परीक्षाफल तैयार करने में नॉर्मलाइजेशन की विधि अपनायी जायेगी.

बनाया गया हेल्प डेस्क

आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को मैट्रिक का अंक पत्र, इंटर का अंक व प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, पीजी का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, बीएड का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र के साथ आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि कागजात आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा. समिति से इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया है. स्टूडेंट्स हेल्प लाइन नंबर 8866678549 एवं 8866678559 पर संपर्क कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर सुधार नहीं किया जायेगा. इस कारण आवेदन फॉर्म अच्छे से भरने को कहा गया है.

एसटीइटी 2023 के लिए दो फरवरी से आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2023 की तिथि पहले ही जारी कर दिया है. एसटीइटी 2023 का आयोजन छह से 24 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. सीटीइटी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो जायेगी. आवेदन 14 फरवरी तक कर सकते हैं.

Also Read: BSEB : बिहार बोर्ड की इंटर व मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कर सकेंगे छात्र, एप से होगी मॉनिटरिंग
24 मार्च को जारी होगा एडमिट कार्ड 

एसटीइटी का एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा के बाद आंसर की पर दो से पांच मई 2023 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. परीक्षाफल जून 2023 में किसी भी दिन जारी कर दिया जायेगा. एसटीइटी आवेदन के लिए जारी विज्ञप्ति के समय विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी. सब्जेक्ट व रिक्तियों की जानकारी शिक्षा विभाग के अनुसार जारी की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर ही एसटीइटी की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें