12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanjhawala Death Case: नशे में थी युवती? दोस्त निधि का बड़ा खुलासा

नये साल के पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर कार के साथ घिसटने के कारण मरी युवती की सहेली मित्र का कहना है, उस रात जो हुआ मैं उसे कभी नहीं भूल सकती. स्कूटी चलाने को लेकर हमारी लड़ाई भी हुई थी. वह जबरदस्ती करती रही, इसलिए मैंने उसे दुपहिया चलाने दिया.

दिल्ली कंझावला मौत मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक युवती की दोस्त निधि ने चौकाने वाला बयान दिया है. सहेली ने दावा किया, अंजली शराब के नशे में थी और उसने स्कूट चलाने नहीं देने पर चलते दुपहिया से कूदने की धमकी भी दी.

उस रात जो हुआ मैं उसे कभी नहीं भूल सकती : दोस्त निधि

नये साल के पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर कार के साथ घिसटने के कारण मरी युवती की सहेली मित्र का कहना है, उस रात जो हुआ मैं उसे कभी नहीं भूल सकती. स्कूटी चलाने को लेकर हमारी लड़ाई भी हुई थी. वह जबरदस्ती करती रही, इसलिए मैंने उसे दुपहिया चलाने दिया. पहले हम एक ट्रक से टकराते-टकराते बचे, लेकिन कुछ ही मीटर की दूरी पर दूसरे वाहन ने हमें टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- कार के नीचे फंस गई युवती, वाहन की गति धीमी नहीं हुई और घिसटती रही

वीभत्स घटना को याद करते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि टक्कर के बाद उसकी मित्र कार के नीचे फंस गई और उसके साथ घिसटती रही, वहीं कार में बैठे लोगों ने ना तो वाहन की गति धीमी की और न हीं युवती को बचाने का कोई प्रयास किया.

Also Read: कंझावला मौत मामला: अरविंद केजरीवाल ने की पीड़िता की मां से बात, 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मृतक युवती की दोस्त ने घटना के बारे में बताया

सहेली ने उस रात जो घटना हुई थी, उसके बारे में पूरी जानकारी दी. उसने बताया, हम देर रात करीब 1:45 बजे होटल से निकले. वह स्कूटी चलाना चाहती थी, लेकिन मैंने कहा कि मैं चलाउंगी. जब हम वहां से निकल गए और रास्ते में थे तो उसने कहा कि अगर उसे स्कूटी नहीं चलाने दी तो वह चलते दुपहिया से कूद जाएगी. उसने कहा कि यह मेरी स्कूटी है और मैं चलाउंगी. मैंने उसे स्कूट चलाने दी. कुछ दूर ही चलने पर हम ट्रक को टक्कर मारते-मारते बचे. हालांकि मैं पीछे बैठी थी, लेकिन फिर भी ब्रेक लगाने में कामयाब रही. फिर हम वहां से चले और आगे बढ़े. लेकिन एक अन्य कार ने हमारी स्कूटी को टक्कर मार दी. उसकी दोस्त कार के नीचे फंस गई, जबकि मैं सड़क की दूसरी ओर जा गिरी. मुझे आंखों पर हल्की चोटें आयीं लेकिन वह कार के नीचे फंस गई. मृतका की सहेली ने दावा किया, कार रूकी नहीं। वह चलती रही और फिर उन्होंने कार बैक किया और फिर तेजी से आगे रवाना हो गई.

मृतका की सहेली ने हादसे के बारे में मां या पुलिस को क्यों नहीं बताया

मृतका की सहेली निधि ने दावा किया कि कार के भीतर बैठे आरोपियों को पता था कि एक युवती उनकी कार के नीचे फंसी हुई है, इसके बावजूद वे उसे घसीटते रहे और उसके बचाने के लिए एक पल को नहीं रूके. यह पूछने पर कि उसने घटना के बारे में अंजली की मां या पुलिस को क्यों नहीं बताया, उसने कहा कि वह डर गई थी और उसे डर था कि दुर्घटना के लिए उसे जिम्मेदार बताया जाएगा. उसने कहा, मैं डर गयी थी. सारा दोष मेरे सिर आएगा, इसलिए मैं चुप रही…उस रात जो हुआ मैं उसे कभी नहीं भुला सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें