16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News: चीन की गीदड़ भभकी, यात्रियों पर पाबंदी लगाने वाले देशों को दी ऐसी चेतावनी

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीनी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देश चीनी यात्रियों पर इस तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.

चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. इधर अपने यहां से जाने वाले यात्रियों के खिलाफ पाबंदियों से चीन बौखला गया है और कोविड-19 जांच अनिवार्य करने वाले देशों को चेतावनी दे डाली है.

चीन की गीदड़ भभकी, पाबंदी लगाने वाले देशों को जवाबी कार्रवाई की धमकी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, हमारा मानना है कि चीन को निशाना बनाकर कुछ देशों द्वारा लगाईं गईं पाबंदियों का वैज्ञानिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा, हम राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कोविड उपायों में हेरफेर करने के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करते हैं और पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई करेंगे.

भारत सहित इन देशों ने चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ायी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीनी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देश चीनी यात्रियों पर इस तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.

Also Read: कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं भारतीयों में पर्याप्त इम्युनिटी, लेकिन सतर्कता जरूरी : रणदीप गुलेरिया

शून्य कोविड नीति खत्म करने के बाद चीन में कोरोना विस्फोट

मालूम को कोरोना वायरस को रोकने के लिए चीन ने पिछने दिनों कड़ी शून्य कोविड नीति लागू की थी. लेकिन पाबंदियों से परेशान चीन की जनता ने विरोध कर दिया. सड़क पर भारी संख्या में लोग उतरकर लॉकडाउन हटाने की मांग की. लोगों के हिसंक प्रदर्शन के बाद शी जिनपिंग सरकार को शून्य कोविड नीति को वापस लेना पड़ा. लेकिन इसका खामियाजा हुआ कि चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें