पटना के सरकारी अस्पतालों में ठंड में मरीजों की जान पर आफत है. कड़ाके की सर्द में अधिकतर मरीजों को कंबल तक नसीब नहीं है. यहां तक कि परिजनों व अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अलाव का इंतजाम भी नहीं दिखता. राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, पीएमसीएच, गर्दनीबाग, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी और एनएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में जो कंबल मरीजों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे उनकी ठंड नहीं कट रही है.
यहां तक कि मरीजों का कहना है कि ठंड में अधिकतर वार्डों में समय पर डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं. इनसे समय पर आने वाले मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है. भोजपुर जिले से आये सुनील कुमार ने बताया कि वह सुबह नौ बजे ओपीडी में पहुंच गये थे. लेकिन, अपने तय समय से आधा घंटा देरी से डॉक्टर आये. इस ठंड में परिसर में ही रह कर मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है.
औरंगाबाद जिले से आयी सुष्मिता कुमारी ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों को सिर्फ एक ही कंबल दिया गया है. अगर मरीज घर से कंबल नहीं लाये, तो रात काटनी मुश्किल हो जायेगी. मरीजों का कहना है कि अगर वार्ड में बेड खाली रहे तो घर से लाये कंबल-चादर बिछाकर रात काटनी पड़ती है, नहीं तो फर्श पर गुजारा करने की मजबूरी है. भर्ती होने के कई घंटे बाद कंबल दिये जाते हैं. यहां तक कि भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए भी कोई व्यवस्था अस्पताल परिसर में नहीं है. मरीज और उनके परिजन ठंड भरी रात में ठिठुरने को विवश हैं. अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी. दूर दराज से आये मरीज व परिजन भी ठंड से ठिठुरते दिखे.
शीतलहर व बढ़ती ठंड को लेकर मंगलवार को 162 सार्वजनिक जगहों पर अलाव का इंतजाम किया गया. धनरूआ हॉस्पिटल में अलाव की व्यवस्था होने से रात में अस्पताल परिसर आनेवाले लोगों को राहत मिली. वहीं, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा गांधी मैदान, बांकीपुर बस स्टैंड, पीएमसीएच, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, करबिगहिया, गायघाट, एनएमसीएच सहित कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था है. जिले में घोसवरी,धनरुआ, मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, संपतचक, फुलवारीशरीफ बाजार, दानापुर अनुमंडल में विभिन्न चौक चौराहों अलाव का इंतजाम है.
Also Read: पटना में ठंड और कोहरे से परेशानी : राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें 14 घंटे देरी से पहुंचीं, कई रद्द
-
शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
-
पटना- 14.5- 11.4
-
मुजफ्फरपुर- 14.0- 12.5
-
गया- 14.4- 11.2
-
भागलपुर- 16.1- 12.3