26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नक्सलियों की टूटेगी कमर, 1 करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते के 8 लोग आज कर सकते हैं सरेंडर

सभी नक्सली चाईबासा और कोल्हान के विभिन्न इलाके में लंबे समय से अनल जी के दस्ता के साथ थे. अनल दा के करीबी होने की वजह से संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ थी.

एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली अनल दा के दस्ते में शामिल आठ नक्सली संगठन छोड़ कर भाग निकले हैं. संगठन छोड़कर चाईबासा से निकलने के बाद आठों नक्सली पुलिस के संपर्क में आ चुके हैं. खबर है कि आठों नक्सली बुधवार को रांची रेंज के जोनल आइजी पंकज कंबोज के सामने सरेंडर कर सकते हैं. सरेंडर करनेवाले प्रमुख नक्सलियों में जयराम बोदरा, मार्टिन अंगरिया, सरिता सरदार और अन्य शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी नक्सली चाईबासा और कोल्हान के विभिन्न इलाके में लंबे समय से अनल जी के दस्ता के साथ थे. अनल दा के करीबी होने की वजह से संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ थी. हालांकि, अभी पुलिस अधिकारियों ने किसी नक्सली के आधिकारिक रूप से सरेंडर करने की पुष्टि नहीं की है.

सरेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पुलिस अधिकारी इसका खुलासा कर सकते हैं. पुलिस अधिकारी फिलहाल सरेंडर करनेवाले नक्सलियों के खिलाफ दर्ज केस, संगठन में उनके पद सहित अन्य बिंदु पर जानकारी एकत्र कर रहे हैं.

संगठन के भीतर की खबर निकलाने में जुटी है पुलिस :

पुलिस की एक टीम सरेंडर करनेवाले नक्सलियों से सेंट्रल कमेटी के नक्सलियों के संबंध में पूछताछ भी कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि मौजूदा समय में संगठन के पास कितने हथियार हैं. कौन नक्सली किस पद पर है. संगठन को सहयोग करनेवालों के अलावा संगठन को सामान पहुंचाने और आर्थिक मदद करनेवाले कौन लोग हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरेंडर करनेवाले नक्सली संगठन की नीतियों से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व ही संगठन छोड़ कर निकल चुके थे. वे सरेंडर करने के लिए जंगल में भटक रहे थे. धीरे-धीरे उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और अंत में चाईबासा एसपी के जरिये सरेंडर की इच्छा जतायी. इसके बाद वे सीनियर पुलिस अधिकारियों के संपर्क में आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें