लखीसराय: कजरा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया व बांकुरा में नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना पर अहले सुबह से ही एएसपी अभियान मोती लाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सली जानकी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया.
अभियान में एसएसबी 32वीं बटालियन बन्नूबगीचा, चानन थाना की पुलिस और नक्सल व तकनीकी सेल लखीसराय की टीम शामिल थी. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कई कांडों का वांछित नक्सली जानकी कोड़ा कजरा में है. इसके बाद न्यू बरमसिया व बांकुरा आदि क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. इस दौरान जानकी कोड़ा को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया.
पूछताछ में गिऱफ्तार नक्सली ने अपना नाम न्यू बरमसिया निवासी पूना कोड़ा पुत्र जानकी कोड़ा बताया. एसपी ने बताया कि जानकी कोड़ा पर 19 अगस्त, 2019 को भलुई पंचायत के तत्कालीन मुखिया गणेश रजक के चालक छोटू साव की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इसे लेकर चानन थाने में मामला दर्ज है. इसके अलावा उसपर पीरीबाजार थाना में मामला दर्ज है. उसपर आइइडी बम लगाने व पुलिस बल पर गोलीबारी करने का आरोप है. जानकी कोड़ा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि बिहार में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से स्पेशल नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के दौरान अब तक दर्जनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा. जवान जंगल में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. इससे नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है.