13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET SS काउंसलिंग 2022 राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट आज जारी होने की संभावना, mcc.nic.in पर ऐसे चेक करें

नीट एसएस काउंसलिंग 2022 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आजजारी होने की उम्मीद है. एनईईटी एसएस काउंसलिंग 2022 रिजल्ट अनंतिम परिणाम के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी किया जाएगा. उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल और रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स जानने के लिए आगे पढ़ें.

NEET SS Counselling Result 2022: नीट एसएस काउंसलिंग 2022 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 4 जनवरी को जारी होने की उम्मीद है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी ने 3 जनवरी को नीट एसएस काउंसलिंग का अनंतिम परिणाम जारी किया है. उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने की अनुमति सुबह 11 बजे तक थी. NEET SS काउंसलिंग फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल और रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे देख सकते हैं. नीट एसएस काउंसलिंग 2022 का रिजल्ट प्रोविजनल रिजल्ट के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी किया जाएगा.

NEET SS Counselling Result 2022: रिपोर्टिंग 6 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 तक

जिन उम्मीदवारों को दूसरे दौर की काउंसलिंग में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित होना होगा. नीट काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटन के दूसरे दौर के खिलाफ रिपोर्टिंग 6 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

Also Read: JEE Main 2023 Registrations जल्द होंगे बंद, जनवरी परीक्षा स्थगित होने की संभावना नहीं, लेटेस्ट अपडेट
NEET SS Counselling Result 2022: कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट–mcc.nic.in पर जाएं.

  • दिखाई देने वाले होमपेज पर, काउंसलिंग रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट चेक करें और वही डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भों के लिए रिजल्ट की कॉपी सुरक्षित रखें.

  • एमसीसी ने ओपन कैटेगरी में 1 सीट की कटौती करते हुए काउंसलिंग से एक सीट वापस लेने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें