24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश: चित्तूर में टीडीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पार्टी की मंडल महिला अध्यक्ष घायल, हालत नाजुक

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तेलुगु देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. टीडीपी नेता और कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए टीडीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि बीते दिन तेलुगु देशम पार्टी की एक रैली में भगदड़ मच गई थी. भगदड़ के कारण हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि घटना के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सड़कों पर जन सभाएं और रैलियां करने पर रोक लगी दी है. बता दें, नेल्लोर में एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आंध्र सरकार ने यह फैसला लिया. वहीं आज यानी बुधवार को जब जब टीडीपी के कार्यकर्ता अपने नेता चंद्रबाबू नायडू के स्वागत के लिए इकठ्ठा हुए तो पुलिस ने लाठी चार्च कर दिया.

सड़कों और गलियों में जनसभा करने पर प्रतिबंध: भगदड़ की घटना के बाद आंध्र सरकार ने गलियों और सड़कों पर सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने पुलिस कानून, 1861 की धारा 30 के तहत यह रोक लगाई है. प्रधान सचिव (गृह) हरीश कुमार गुप्ता ने सरकारी आदेश में संबधित जिला प्रशासन और पुलिस तंत्र से ऐसे स्थानों की पहचान करने के लिए कहा है जो जन सभाओं के लिए सार्वजनिक सड़कों से दूर हों, ताकि यातायात, लोगों की आवाजाही, आपात सेवाओं, आवश्यक सामान की आवाजाही आदि बाधित न हो.

Also Read: दिल्ली हिट एंड ड्रैग केस: उठेगा सच से पर्दा, पुलिस को मिली अंजलि, दोस्त निधि और आरोपियों की कॉल डिटेल

सरकारी फैसले का विपक्ष ने की आलोचना: वहीं आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले का विपक्षी दलों ने आलोचना की है. तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अत्चननाडू ने सभा पर रोक को लेकर कहा है कि विपक्ष सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहा है, ऐसे में बस उसकी आवाज को कुचलने के लिए जगन मोहन रेड्डी शासन ने यह काला आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें