13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया रुपये नहीं देने पर चला दी गोली, बाल-बाल बचा व्यवसायी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान बकाया रुपया नहीं मिलने से गुस्साये एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी व्यवसायी पर गोली चला देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने उसके पास से रिवॉल्बर भी जब्त की है.

पश्चिम बंगाल के बर्दवान बकाया रुपया नहीं मिलने से गुस्साये एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी व्यवसायी पर गोली चला देने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि घटना में पीड़ित व्यवसायी बाल-बाले बच गया. घटना मंगलवार देर रात पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना के बारामुरिया ग्राम में हुई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम शेख नजमुल हुदा उर्फ साहिब है. पुलिस ने उसके पास से रिवॉल्बर भी जब्त की है.

Also Read: पानागढ़ रेलवे की ओर से भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ लोगों ने डीआरएम से लगाई गुहार
ईंट-भट्ठे के मालिक से शेख नजमुल का हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के उचीग्राम में एक ईंट-भट्ठे के मालिक से बकाया रुपयों को लेकर शेख नजमुल का विवाद हो गया था. इसी दौरान नजमुल ने अपनी रिवॉल्वर से ईंट-भट्ठे के मालिक पर गोली चला दी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, नजमुल के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी और उससे, उसने दो राउंड फायरिंग की थी. घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे लोग ईंट-भट्ठा की तरफ भागे, तो देखा कि व्यवसायी शेख नजमुल के हाथ में रिवॉल्वर है और वह ईंट-भट्ठे के मालिक को धमका रहा है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है
घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत

इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत फैल गया. स्थानीय लोगों ने बताया की गोली की आवाज सुनकर वे लोग ईट भट्ठा की तरफ भाग कर आए तो देखा कि व्यवसाई शेख नजमुल के हाथ में रिवॉल्वर है और वह ईट भट्ठे के मालिक को धमका रहे है. इसके पूर्व ही उन्होंने दो गोली फायर की थी. हालांकि ईट भट्ठे के मालिक इस अंधाधुन फायरिंग में बाल बाल बच गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विशेष धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को बर्दवान न्यायालय में पेश किया है. इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड में जितेंद्र तिवारी व चैताली तिवारी, गौरव गुप्ता को नामजद कर दर्ज हुई प्राथमिकी

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें