21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गंगा पथ पर स्टंट और स्पीड ड्राइविंग पड़ रही भारी, केवल एक घंटे में 28 लोगों का कटा चालान

पटना के मरीन ड्राइव पर लोग हवा की गति से अपने वाहनों को चलाते हैं. ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन तेज गति से वाहन चलाने वालों को जुर्माना कर रही है, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने स्पीडोमीटर से चेक किया, तो मात्र एक घंटे में ही 28 ऐसे वाहनों पर जुर्माना किया गया.

पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) पर लोग हवा की गति से अपने वाहनों को चलाते हैं. ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन तेज गति से वाहन चलाने वालों को जुर्माना कर रही है, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने स्पीडोमीटर से चेक किया, तो मात्र एक घंटे में ही 28 ऐसे वाहनों पर जुर्माना किया गया, जो 81 किमी प्रति घंटे से अधिक गति से चल रहे थे. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार तीन बजे मरीन ड्राइव पर पहुंच गये और वाहनों की गति की जांच स्पीडोमीटर के माध्यम से शुरू कर दी गयी. इस दौरान चार बजे तक 28 वाहनों की लिस्ट बन गयी, जो 81 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अधिक से चल रहे थे. इधर, ट्रैफिक पुलिस ने स्पीडोमीटर के माध्यम से करीब दो घंटे मरीन ड्राइव पर जांच की और कुल 52 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. ये सभी वाहन 80 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से जा रहे थे.

ट्रैफिक पुलिस ने एक किलोमीटर प्रति घंटे का दिया है ग्रेस

ट्रैफिक पुलिस द्वारा मरीन ड्राइव पर स्पीडोमीटर को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को सेट कर दिया है और उससे अधिक की गति से आने वाले वाहनों का सबूत जुटा लिया जाता है. लेकिन अगर कोई वाहन 81 किमी प्रति घंटे की गति से चल रहा है, तो उसका जुर्माना नहीं काटा जाता है. एक तरह से ट्रैफिक पुलिस मानक से एक किमी प्रति घंटे अधिक होने पर लोगों को माफ कर रही है. एक बाइक पर युवक और युवती जा रहे थे और स्पीडोमीटर में उनकी गति 81 किमी प्रति घंटे आयी. लेकिन उस वाहन का कोई जुर्माना नहीं काटा गया. ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मानक 80 किमी प्रति घंटे माना गया है. लेकिन अगर एक किलोमीटर ज्यादा पाया जाता है, तो वैसे वाहनों पर जुर्माना नहीं लगाया जाता है. लेकिन उसके ऊपर जाने पर जुर्माना काट दिया जाता है.

10 हजार रुपया जुर्माना लेकर छोड़ी गयी आर 15 बाइक

मरीन ड्राइव दीघा गोलंबर पर पुलिस ने एक लाल रंग की आर 15 बाइक को पकड़ा था. इस बाइक को बुधवार को युवक के परिजनों के आने के बाद 10 हजार का जुर्माना लेकर छोड़ दिया. इस बाइक को पुलिस ने पकड़ा तो चालक ने अपने पिता तक का नंबर पुलिस को देने से इन्कार कर दिया था और फिर सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा के निर्देश पर बाइक को जब्त कर दीघा थाना लाया गया. इसके बाद बाइक के संबंध में सत्यापन किया गया और 10 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. दूसरी ओर जिन छह बाइकों पर केस दर्ज किया गया है, उसके मालिक भी दीघा थाना पर पहुंचे और अपना-अपना पक्ष रखा. इस मामले में पुलिस उनकी बाइक को जब्त कर सकती है. दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया गया है. बाइक भी जब्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें