मुजफ्फरपुर में महिलाओं को बड़ा मौका मिला है. रेडिमेड वस्त्र व बेकरी उत्पाद से लेकर रेस्टोरेंट के उद्योग में जिले की महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखायेंगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अलग-अलग कैटेगरी में मुजफ्फरपुर जिले से 317 उद्यमियों का चयन हुआ है. इनमें युवा उद्यमी, महिला, अनुसूचित जाति जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उद्यमी शामिल हैं. बीते मंगलवार को राज्य स्तर पर पटना में उद्योग विभाग ने रैंडम लॉटरी सिस्टम से नये उद्यमियों के चयन की घोषणा की. हालांकि किस जिले से कितने उद्यमियों का चयन किया गया है, इसका लिस्ट नहीं जारी हो सका.
बुधवार को विभाग के पोर्टल पर जिलावार आंकड़ा जारी किया गया. दोनों कैटेगरी में महिलाओं ने सबसे अधिक रेडिमेड वस्त्र निर्माण, आटा, सत्तू व बेसन उत्पादन, मसाला उत्पादन, बेडशीट, तकिया कवर निर्माण के उद्योग के लिए आवेदन किया है. दूसरी ओर, युवा उद्यमियों का ढाबा, रेस्टोरेंट, मुर्गी दाना का उत्पादन, मधु प्रसंस्करण, पैथोलॉजिकल जांच घर जैसे उद्योग के लिए आवेदन के बाद चयन हुआ है. इसमें पहली कैटेगरी में 51 ट्रेडों में अपनी जमीन पर ही यूनिट लगाने के लिए आवेदन किया था. दूसरी कैटेगरी में टेक्सटाइल, लेदर व फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए आवेदन किया गया है.
उद्यमी योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान रखा गया है. इसमें 5 लाख रुपये अनुदान और 5 लाख रुपये ब्याज रहित ऋण के रूप में है. पात्रता के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है. हाल में उद्योग विभाग की ओर से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक इस योजना के लिए पोर्टल खोला गया था. उसके बाद लॉटरी सिस्टम से लाभुकों का चयन हुआ है.
कैटगरी- ए के अनुसार लाभुकों की संख्या
इबीसी – 23
एससीएसटी – 21
महिला – 23
युवा उद्यमी – 23
कैटगरी- ए के अनुसार लाभुकों की संख्या
इबीसी -58
एससी-एसटी – 54
महिला – 57
युवा उद्यमी – 58