![Anupama के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ को देखा है आपने? जानिए आकांक्षा चमोला क्या करती हैं काम, Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c2a92376-a809-4763-ba8f-9513e634514b/gaurav.jpg)
टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज का रोल गौरव खन्ना निभाते है. इस रोल की वजह से उनकी लोकप्रियता घर-घर में हो गई है. शो में उनकी पत्नी का किरदार अनुपमा निभाती है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसन्द आती है.
![Anupama के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ को देखा है आपने? जानिए आकांक्षा चमोला क्या करती हैं काम, Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9e99eecb-5adb-4363-90de-0e89e8a3a8b0/gaurav2.jpg)
गौरव खन्ना की रियल लाइफ वाइफ काफी ग्लैमरस और स्टनिंग है. उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है. आकांक्षा भी एक टीवी एक्ट्रेस है और कई सीरियल्स में नजर आ चुकी है, जिसमें आकांक्षा चमोला ‘स्वरागिनी’, भूतू, भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम है.
![Anupama के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ को देखा है आपने? जानिए आकांक्षा चमोला क्या करती हैं काम, Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/aa1f069c-8968-43ba-93d9-3869b507be31/gaurav4.jpg)
आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर वो अपनी बेहद स्टनिंग फोटोज पोस्ट करती रहती है. उनकी अदा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. आप भी उन्हें देखकर उनके दीवाने हो जाएंगे.
![Anupama के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ को देखा है आपने? जानिए आकांक्षा चमोला क्या करती हैं काम, Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2f2eb786-204e-4cfe-981b-05cfbc1e3e2f/gaurav5.jpg)
आकांक्षा इन दिनों सोशल मीडिया पर मेकअप टिप्स देती है. इसके अलावा वो अपने पति अनुज के साथ फनी रील्स भी बनाती है. दोनों की सुपरहॉट जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती है.
![Anupama के अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ को देखा है आपने? जानिए आकांक्षा चमोला क्या करती हैं काम, Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ec8b3230-1327-419d-a296-b423b6b02e63/gaurav6.jpg)
आकांक्षा अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो गौरव और आकांक्षा ने 24 नवम्बर 2016 को शादी किया था.