बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नव निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को 13 जनवरी को शपथ ग्रहण कराने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश संबंधित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को दिया है. पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह 13 जनवरी को हिन्दी भवन सभागार में शपथ दिलायेंगे.
शपथ के लिए सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक सप्ताह पहले सूचना भेजी जायेगी. प्रपत्र ” क” में सूची भेजने, प्रपत्र ”ख” में पार्षदों को शपथ दिलाने व प्रपत्र ”ग” में उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को शपथ दिलायी जायेगी. डीएम ने पटना जिले में नगर परिषद व नगर पंचायत के निर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को शपथ दिलाने के लिए पदाधिकारियों को नियुक्त किया है.
पटना जिले में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में चुनाव संपन्न हुआ है. उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिया नगर परिषद संपतचक के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय परिसर सामुदायिक भवन में पूर्वाह्न 11 बजे व अपराह्न तीन बजे नगर परिषद फुलवारीशरीफ सभागार में फुलवारीशरीफ के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायेंगे.
मोकामा प्रखंड के सभा कक्ष में अपराह्न तीन बजे एडीएम स्पेशल नौशाद अहमद, बाढ़ एसडीओ कार्यालय सभागार में एडीएम आपूर्ति ब्रजेश कुमार पूर्वाह्न 11 बजे व बख्तियारपुर सभाकक्ष में अपराह्न तीन बजे शपथ दिलायेंगे.
Also Read: बिहार नगर निकाय : 13 जनवरी को 13 जिलों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि लेंगे शपथ
पटना सिटी एसडीओ कार्यालय कक्ष में नगर परिषद फतुहा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम सामान्य अमिताभ सिन्हा, राशनिंग पदाधिकारी मनोरंजन कुमार बिहटा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को दानापुर एसडीओ सभा कक्ष में दोपहर दो बजे व दानापुर निजामत सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे, नगर परिषद खगौल सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह व मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम आपदा संतोष कुमार झा शपथ दिलायेंगे.
नगर पंचायत पालीगंज के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे एसडीओ पालीगंज मुकेश कुमार व प्रखंड कार्यालय पुनपुन सभा कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे एसडीओ मसौढ़ी अनिल कुमार सिन्हा शपथ दिलाने का काम करेंगे.