मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे. माना जा रहा है कि अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को गोलबंद करने के संदर्भ में उनकी यह यात्रा होगी. समाधान यात्रा के पहले दिन गुरुवार को बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हम बिहार की यात्रा पर हैं. काफी दिनों से हम बिहार में काम करवा रहे हैं. हम चाहते हैं कि अगर कहीं कुछ पेंडिंग काम है, तो उसे पूरा करवा दें. हमें आगे भी विकास का कार्य करना है. समाधान यात्रा के बाद विधानसभा का सत्र है, उसके बाद आगे इन चीजों को देखेंगे. यात्रा में उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्य के डीजीपी व मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी मौजूद हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दूसरे दिन सीतामढ़ी-शिवहर में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे.
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि हमारा मकसद है कि जिलों में अलग-अलग जगहों पर जाकर देखें कि वहां पर कितना काम हुआ है. जो काम चल रहा है, उसमें कितनी प्रगति हुई है. काम पूरा करने में कोई बाधा तो नहीं आयी है. समय पर काम पूरा हुआ है या नहीं. अगर काम पूरा हो गया है, तो आगे और क्या होना चाहिए. इन्हीं सब चीजों को देखने के लिए हम निकले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां जो काम हुए हैं, उसे देखकर अच्छा लगा. जो काम अभी पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब गुरबा लोगों के लिए जो कुछ करना है, वह सब किया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर जाने से सभी चीजों की जानकारी मिल जाती है. अधिकारियों को सभी जगहों पर चल रहे कार्यों को देखना है. एक से डेढ़ महीने के बाद हम सभी अधिकारियों से पूछेंगे कि चल रहे विकास कार्यों का क्या हुआ, कितना प्रोग्रेस हुआ है. साथ चल रहे अधिकारी एक-एक प्वाइंट को नोट कर रहे हैं ताकि कोई चीज छूटे नहीं. समाधान यात्रा को लेकर की जा रही राजनीति के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको जो मन में आये वो बोले, हमको इससे कोई लेना-देना नहीं है.
मुख्यमंत्री ने दरुआबारी ग्राम में छात्राओं से कहा कि आप सभी खूब पढ़िए और आगे बढ़िए, यही हमारी इच्छा है. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, नल-जल योजना एवं जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. महादलित विकास मिशन के तहत संचालित रमाबाई किशोरी समूह, दरुआबारी के छात्राओं से मिलकर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनी और उसके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
सीएम ने कहा कि राज्य के पर्यटक स्थलों का भी तेजी से विकास किया जा रहा है ,ताकि अधिक से अधिक पर्यटक बिहार आएं और यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक धरोहरों को देखें और समझें. उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही हम इस इलाके में आते रहे हैं. यह काफी खास और यूनिक जगह है. हमारा तीन चीजों वन क्षेत्र, पहाड़ और नदी पर शुरू से ही विशेष ध्यान है. मुख्यमंत्री ने विश्व मानव सेवा आश्रम, नरकटियागंज द्वारा दरुआबारी ग्राम में लगाए गए स्टॉल को देखा और कहा कि नई पीढ़ी के लोग गांधी जी को याद रखें हैं, यह बहुत अच्छी बात है.
Also Read: CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज से शुरू, पश्चिम चंपारण में विकास कार्यों का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने बगहा के पारसनगर में गंडक नदी से हुए कटाव का स्थल निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पारसनगर में बांध की ऊंचाई और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि नदी तट के आसपास रहनेवाले लोग प्रभावित न हो. कहा कि कटाव स्थल की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा. काफी दूरी तक कटाव हो रहा है. यह सब देखते हुए सब लोगों की सुरक्षा के लिए और ऊंचाई तक इसे लाना होगा ताकि सारे घर के लोग सुरक्षित रहें. यही देखने के लिए हम आए हैं. सीएम ने बेतिया सभागार में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान कहा कि एक महीने के भीतर सभी चीजों की रिपोर्ट अधिकारियों को मुख्यालय भेजने को कहा है.