स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने राकेश झुनझुनवाला को लेकर कहा कि एक बार शेयर बाजार के इस बिग बुल ने एसबीआई में निवेश करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला ने कहा था कि उन्हें स्टेट बैंक के बुक पर भरोसा नहीं हैं इस कारण वो स्टेट बैंक का शेयर नहीं खरीदते. मनी कंट्रोल डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में यह बात खुद रजनीश कुमार ने कही है. उन्होंने कहा कि हालांकि मना करने के महज 18 महीने बाद वे एसबीआई के बड़े निवेशक बन गए. रजनीश ने बताया कि बैंक ने संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया. बता दें कि रजनीश कुमार करीब 4 दशकों तक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक से जुड़े रहे थे. साल 2021 में उन्हें भारतपे का चेयरमैन बनाया गया था.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक तात्कालीन एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने झुनझुनवाला को अपने केबिन में बुलाकर यह बात पूछी कि आप SBI में निवेश क्यों नहीं करते तो बिग बुल ने कहा कि उन्हें एसबीआई के बुक पर भरोसा नहीं इस कारण वो स्टेट बैंक में निवेश नहीं करते. मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में पूर्व चेयरमैन ने बताया कि इसके डेढ़ साल बाद जब उनकी मुलाकात झुनझुनवाला से हुई तो उन्होंने पूछा कि क्या अब आप एसबीआई के निवेशक हैं तो उन्होंने कहा इसका हां में जवाब दिया.
गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल थे. उन्हें भारतीय वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला का बीते साल अगस्त महीने में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाललती है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का वैल्यू बीते दो सालों में दोगुना हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.