Bihar news: राजधानी पटना सहित अन्य शहरों में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और ठंड के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है. जो अहले सुबह काम पर जा रहे हैं. इन सब के बीच बाजार में एयर प्यूरीफायर और रूम हीटर की मांग तेजी से बढ़ी है.
पटना शोरूम के प्रबंधकों की मानें तो पिछले दो-तीन माह से एयर प्यूरीफायर की मांग पांच फीसदी तक बढ़ी है. पहले एक महीने में किसी शोरूम में मांग एक-दो मुश्किल से होती थी, लेकिन पिछले तीन माह यह आंकड़ा बढ़ कर चार- पांच तक हो गया है. हालांकि, अब भी इसके ग्राहक उच्च वर्ग के लोग हैं. कुछ लोग डाक्टरों की सलाह पर भी एयर प्यूरीफायर ले रहे हैं. जिनके घर में बुजुर्ग रोगी, अस्थमा या फिर दिल के मरीज हैं, वे इसे लगाने में प्राथमिकता दे रहे हैं.
एयर प्यूरीफायर आपके घर से 99 फीसदी वायुजनित बैक्टिरिया को खत्म करता है और इसे आपकी सुविधा के लिए 4-स्टेज फिल्टरेशन न और ट्रुई एचइपीए फिल्टर के साथ पेश किया जाता है. यह एयर प्यूरीफायर विटाशील्ड इंटेलिजेंट ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ से वायु गुणवत्ता को भांप लेता है. बाजार में आधा दर्जन से अधिक ब्रांडेड एय प्यूरी फायर 12 हजार से 60 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध है. यह 10 से 15 मिनट के भीतर घर के वातावरण को पूरी तरह शुद्ध कर देता है.
बिहार में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है, ठंड चरम पर चढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, इसके और नीचे आने की संभावना है. ऐसे में तेज ठंड से बचाव के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रूम हीटर और गीजर जैसे उपकरण बाजार में खूब बिक रहे हैं.
पटना के बाजारों में इन दिनों रूम हीटर और गीजर बड़ी मात्रा में देखे जा सकते हैं. रूम हीटर 700 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं. वहीं, गैस गीजर 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध होते हैं.