16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला व मनाली की टूर करने लिए दिल्ली के लिए निकला था पटना का युवक, बुद्धू बनकर लौटे वापस

दिल्ली के एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने राजीव नगर के जयप्रकाश रोड नंबर दो निवासी युवक से शिमला व मनाली भ्रमण कराने के नाम पर 42,500 रुपये ले लिये. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पटना वापस आने के बाद राजीव नगर थाने में केस दर्ज करायी है.

पटना: देश की राजधानी दिल्ली के एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने राजीव नगर के जयप्रकाश रोड नंबर दो निवासी युवक से शिमला व मनाली भ्रमण कराने के नाम पर 42,500 रुपये ले लिये. लेकिन, जब कार्यक्रम के अनुसार अतुल कुमार दिल्ली पहुंचे, तो ट्रेवल्स कंपनी के कर्मी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया.

पीड़ित ने राजीव नगर थाने में की शिकायत

पीड़ित युवक ने इस संबंध में ट्रेवल्स कंपनी के कर्मी के खिलाफ राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने शिमला व मनाली भ्रमण करने के लिए गूगल के माध्यम से एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी कैब्स 364 डॉट कॉम का चयन किया थी. इस दौरान कंपनी के कर्मी से बात हुई और उसने हमें अपने ठगी के जाल में फंसा लिया.

42,500 रुपये की ठगी की

पीड़ित युवक ने बताया कि कंपनी के कर्मी ने शिमला-मनाली घुमाने का पूरा चार्ज 85 हजार रुपये बताया, जिनमें से 42,500 रुपये दे दिये गये. लेकिन, जब वे लोग 27 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे, तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और फोन नंबर बंद कर दिया. इसके बाद वाट्सएप से बात हुई, तो पैसा लौटाने की हामी भरी. लेकिन रकम नहीं लौटायी. इसके बाद वे पटना लौट आये.

ऑनलाइन टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के चयन में बरतें सावधान

गौरतलब है कि हर कोई चाहता है कि उनकी हॉलिडे प्लानिंग में किसी भी तरह की कोई कमी न आए. फिर चाहे वो टिकट बुकिंग हो, होटल बुकिंग हो या उस जगह पर कैब बुकिंग हो, सभी को अपना ट्रिप एकदम परफेक्ट चाहिए. ऐसे में हम मदद लेते हैं, ट्रैवल एजेंट्स की, जो पैकेज टूर, पैकेज वेकेशन या पैकेज हॉलिडे में एक टूर ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. लेकिन ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट्स से बुकिंग कराते समय कुछ जरूरी सवाल को जरूर पूछे. इसके अलावे भूलकर भी पहले ऑनलाइन पैसे की लेनदेन करने से बचें. वहीं, कंपनी के बारे में ठीक तरह से जांच पड़ताल कर ले. ताकि आगे की यात्रा में आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें