17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 20 जनवरी तक चोपन तक ही जायेगी, जानें क्यों

धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ जनवरी से 17 जनवरी तक पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है. आंशिक समापन के साथ यह ट्रेन सात जनवरी से 20 जनवरी तक चोपन तक जायेगी.

Indian Railways News: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ जनवरी से 17 जनवरी तक पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस (Patna-Singrauli Express) के परिचालन में बदलाव किया गया है. आंशिक समापन के साथ यह ट्रेन सात जनवरी से 20 जनवरी तक चोपन तक जायेगी. इसी तरह सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (Singrauli – Patna Express) आठ जनवरी से 21 जनवरी तक चोपन (Chopan) से चलेगी.

अनिल तिवारी बने रेलवे यातायात निरीक्षक

रेल विभाग ने अनिल कुमार तिवारी को रेलवे यातायात निरीक्षक बनाया है. जबकि उनकी जगह पर उमेश कुमार को डालटनगंज स्टेशन का अधीक्षक बनाया गया है. वहीं रेल यातायात निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे एके सिन्हा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इनकी जगह पर अनिल कुमार तिवारी रेलवे यातायात निरीक्षक का पदभार संभालेंगे. इस संबंध में अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि रेलवे द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर

देर से गयी हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 06 जनवरी 2023 को रात के 11 बजे इस्लामपुर से रवाना हुई. इस ट्रेन के खुलने का समय शाम 7 बजकर 15 मिनट है. लेकिन आज उसके प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 45 मिनट के विलंब से हटिया के लिए इस्लामपुर से रवाना हुई.

Also Read: Vande Bharat: 5 घंटे में तय होगी रांची से हावड़ा की दूरी, इसी साल मिल सकती है वंदे भारत की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें