Magh Maas2023: अंग्रेजी नया साल 2023 में माघ का महीना आज 7 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में इस पवित्र महीने से जुड़े खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं कब शुरू हो रहा माघ का महीना और क्या है स्नान-दान व पूजा विधि?
हिंदू पंचाग के अनुसार माघ माह की शुरुआत 07 जनवरी 2023 दिन शनिवार को शुरू रहा है. जिसका समापन 05 फरवरी 2023 को होगा. इस महीने गंगा स्नान और संगम स्नान का विशेष महत्व है. माघ महीने में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत आवश्यक होता है.
माघ महीने का श्रीकृष्ण के स्वरूप माधव से इसका संबंध माना गया है ऐसे में मान्यता है कि जो पूरे मास प्रतिदिन “श्री माधव दया सिंधो भक्तकामप्रवर्षण.माघ स्नानव्रतं मेद्य सफलं कुरु ते नमः॥” का जाप करता है उसका जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. सालभर श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है.
कहते हैं माघ के महीने में हलका भोजन करना चाहिए, पूरे दिन में एक समय भोजन किया जाए तो आरोग्य की प्राप्ति होती है.
माघ मास में तिल और गुड़ का प्रयोग बहुत लाभकारी माना गया है. इन दोनों चीजों से स्नान, दान, भोजन में इनका सेवन करना उत्तम फल प्रदान करता है.
माघ के महीने में सूर्य पूजा का विशेष स्थान है क्योंकि इस महीने में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और पूरे महीने मकर राशि में रहते हुए शुभता प्रदान करते हैं.माघ के महीने में किया गया सूर्य पूजन सालभर के लिए फलित हो जाता है.
माघ के महीने में पवित्र नदी में स्नान, गंगा पूजन और श्री हरि विष्णु की पूजा का भी महत्व है.मना जाता है कि इस महीने में नदी में स्नान करने और गंगा पूजन करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उसे बीमारी से भी निजात मिल जाती है.