23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-किऊल जंक्शन से खुलने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें सूची

भागलपुर-टेकानी स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज का मेंटेनेंस कार्य शनिवार को होगा. इसके मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारणवश छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावे डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस आज मुंगेर-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी.

Bhagalpur Junction: भागलपुर-टेकानी स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज का मेंटेनेंस कार्य शनिवार को होगा. इसके मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारणवश छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन समेत अप लाइन की ट्रेन नंबर 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू हंसडीहा तक चलेगी.

देवघर-सुल्तानगंज डेमू रहेगी लेट

इसके अलावा भागलपुर होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 03633 देवघर-सुल्तानगंज डेमू को बांका-टिकानी के बीच 45 मिनट के लिए नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इधर, शुक्रवार को उक्त स्टेशनों के बीच पावर ब्लॉक 7.35 घंटे रहा. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन के बदले डीजल इंजन से करायी गयी. रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन को डीजल से बदलकर भागलपुर से रवाना किया गया.

दिन के 11 बजे से शाम सात बजे तक रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक

शनिवार को दिन के 11 बजे से शाम 7 बजे तक यानी आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें रद्द रहेगी और नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अहम बातें 

  • भागलपुर-टेकानी के बीच आज रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक

  • छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • आठ घंटे का रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक

  • भागलपुर-गोड्डा डेमू हंसडीहा तक चलेगी

  • मुंगेर-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 03452/03449 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू

  • 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू

  • 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू

  • 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू

मुंगेर-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस

वहीं, डिब्रूगढ़ से 09 जनवरी को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किऊल-मोकामा के रास्ते चलायी जायेगी. ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने व यात्री सुविधा के लिए सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य कराना सुनश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर 07 से 11 जनवरी तक कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसमें उक्त ट्रेन भी शामिल है. यह जानकारी हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें