13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के विद्यार्थियों को बजट से क्या है उम्मीद, प्रभात खबर के साथ बीतचीत में रखी अपनी राय

प्रभात खबर से बातचीत में छात्रों ने आम बजट पर अपनी राय रखी. उन्होंने सस्ते एजुकेशन लोन समेत रोजगार के मुद्दे पर जोर दिया. ये परिचर्चा रांची विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित की गयी.

विद्यार्थियों को सस्ते एजुकेशन लोन की सुविधा मिले और पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की भी व्यवस्था हो. ऐसा हो हमारा आनेवाला केंद्रीय बजट. ये बातें प्रभात खबर की ओर से रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बजट पर आयोजित परिचर्चा में प्रबंधन के विद्यार्थियों ने कहीं. इस दौरान संस्थान के निदेशक ने भी आम बजट पर अपनी राय रखी.

एजुकेशन की क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए. इसके साथ ही वर्चुअल लर्निंग पर भी फोकस की जरूरत है.

-संगीता कुमारी

बजट में कुछ ऐसा प्रावधान रखना चाहिए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ सके. इससे युवाओं को फायदा होगा.

-राघवेंद्र राज

विद्यार्थियों की परेशानी है उनका कॉलेज आने-जाने में अधिक किराया लगना, इसलिए पेट्रोल की कीमत में कमी की जाये.

-कलावती कुमारी

बजट में टूरिज्म सेक्टर के लिए भी प्रावधान होना चाहिए. इससे युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता खुल सकेगा.

-अनूप मुखर्जी

बजट ऐसा हो, जिसका फायदा जरूरतमंद को मिले. विद्यार्थियों के ग्रोथ के लिए ध्यान देना जरूरी है.

-अनुज कुमार

बजट का फोकस एजुकेशन सेक्टर पर करने की जरूरत है, जिससे विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई आसान हो सके.

-शिवानी कुमारी

टैक्स में छूट मिलनी चाहिए, जिससे हमारे घर के लोगों को इससे राहत मिल सके. इससे हमें सुविधा होगी

-सुजाता कुमारी

बड़े कॉलेजों में नामांकन के लिए लोन जरूरी होता है. इसलिए सस्ते एजुकेशन लोन की व्यवस्था इस बजट में होनी चाहिए.

-मेघा सिंह

बजट में सबसे अधिक फोकस युवाओं पर होना चाहिए. पढ़नेवाले और उसके बाद रोजगार पानेवाले युवाओं को इसमें शामिल करना चाहिए. इससे विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर होगा.

-अरुण जयकुमार सिंह, फैकल्टी, आइएमएस

बजट में विद्यार्थियों के हित का ध्यान रखना चाहिए. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार की कोई समस्या न हो.

-डॉ वीएस तिवारी, निदेशक, आइएमएस

माता-पिता पर एजुकेशन लोन का बोझ बढ़ जाता है. इसलिए विद्यार्थियों के लिए अलग से एजुकेशन लोन का प्रावधान हो.

-प्रिया कुमारी

पेट्रोल की कीमत अधिक होने से विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने में खर्च बढ़ जाता है. इसलिए पेट्रोल की कीमत पर लगाम जरूरी है.

-अर्पणा

बजट में कुछ ऐसा करना चाहिए कि जिससे विद्यार्थियों के लिए अलग से वर्कशॉप का आयोजन हो. वहीं विद्यार्थियों के लिए बनायी गयी को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर भी ख्याल हो.

-हेमंत कुमार

बजट में कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे हमारे घर का खर्चे कम हो. इसके बाद ही हम आसानी से पढ़ाई का खर्च उठा पायेंगे.

-कविता कुमारी

एजुकेशन लोन का ब्याज दर कम हो. साथ ही युवाओं को विदेश में पढ़ने के लिए बजट में कोई योजना होनी चाहिए.

-स्वाति प्रिया

बैंकिंग सेक्टर में रेट ऑफ इंटरेस्ट कम किया जाये, जिससे विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन सस्ता मिल सके और आगे की पढ़ाई में परेशानी नहीं हो.

-आनंद कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें