योजना बनाने के डेढ़ दशक बाद राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का कार्य शुरू हो गया है. रांची के सुकुरहुटू क्षेत्र में 40.68 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर की योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया गया है. आइडेक द्वारा तैयार किये गये डिजाइन को केएमबी कंपनी मूर्त रूप दे रही है. अगले दो वर्षों में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण पूरा करने का दावा किया गया है. इसके निर्माण पर 113.24 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है. ज्ञात हो कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना 2008 में ही बनायी गयी थी.
ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 424 वाहनों के ठहराव की व्यवस्था होगी. इसमें 93 बड़े, 190 मध्यम और 141 छोटे वाहनों की पार्किंग शामिल है. ट्रांसपोर्ट नगर में अत्याधुनिक सुविधायुक्त एक एकीकृत भवन बनेगा. इसमें विभिन्न संस्थानों के लिए 16 कार्यालय भी बनाये जायेंगे. ट्रांसपोर्ट नगर में चालक एवं उप चालक समेत अन्य लोगों के विश्राम के लिए 180 बेड की डोरमेट्री का निर्माण किया जायेगा.
वहां 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाला फूड कोर्ट भी होगा. इसके अलावा 17 खुदरा दुकानों का निर्माण किया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी भी बनायी जायेगी. ट्रांसपोर्ट नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दवा दुकान और शौचालय का भी प्रावधान किया गया है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ दो वेयर हाउस का भी निर्माण कराया जायेगा.