20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DPS बोकारो के आदित्य ने बढ़ाया झारखंड का मान, नेशनल जूनियर साइंस एग्जाम में पूरे राज्य से अकेले पाई सफलता

DPS बोकारो के नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य मिश्रा ने झारखंड का मान बढ़ाया है. नेशनल जूनियर साइंस एग्जाम में पूरे राज्य से अकेले सफलता पाई है. देशभर से कुल 168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया था.

Bokaro News: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के एक और मेधावी छात्र ने राज्य में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए इस विद्यालय, बोकारो और पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य मिश्रा ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) की ओर से आयोजित नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस (एनएसईजेएस)- 2022 में पूरे राज्य से अकेले सफलता पाई है.

देशभर से कुल 168 स्टूडेंट्स शामिल

देशभर से कुल 168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया. यह परीक्षा 27 नवंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में ली गई थी. इसमें सफल होने के बाद आदित्य अब आगामी 28 जनवरी को होने वाले आईजेएसओ (इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड) की परीक्षा में शामिल होगा.

बेस्ट ओलंपियाड विनर का पुरस्कार

विभिन्न ओलंपियाडों में आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट ओलंपियाड विनर का पुरस्कार प्राप्त किया है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा उसे शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति (एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप) पाने का गौरव भी मिल चुका है. गत वर्ष मैथ्स ओलंपियाड में उसने स्टेट रैंक- 2 और साइबर ओलंपियाड में इंटरनेशनल रैंक- 2 हासिल किया था.

डीपीएस में प्रतिभा को समुचित मंच

डॉ. गंगवार ने कहा : डीपीएस बोकारो शुरू से ही छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को समुचित मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनके समग्र विकास को लेकर कटिबद्ध रहा है. यही वजह है कि यहां के विद्यार्थी बोकारो की गरिमा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाते रहे हैं.

Also Read: कोलकाता और पटना के लिये बोकारो से लोग भर सकेंगे उड़ान, विमान सेवा चालू करने के लिये फिर हुआ MoU

क्या है एनएसईजेएस

उल्लेखनीय है कि एनएसईजेएस इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में शामिल (आईजेएसओ) होने का प्रथम चरण है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र परीक्षा वर्ष के 31 दिसंबर तक अधिकतम 16 वर्ष होना अनिवार्य है.

Also Read: केदारकंठा ट्रैक की चोटी पर रांची की संताेषी, 19,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें